Top Story

जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये सावधानियां बरतने की सलाह

छिन्दवाड़ा: स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षा ऋतु में दूषित पानी से होने वाली संक्रामक बीमारियों विशेषकर उल्टी-दस्त, पेचिस, हैजा, पीलिया, टाईफाईड आदि जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही जनसामान्य से अपील की गई है कि सावधानियों को अपनाकर स्वयं को स्वस्थ और सुरक्षित रखें।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने सलाह दी है कि खाने-पीने के लिये स्वच्छ व सुरक्षित पानी का उपयोग करें। सदैव शौच से आने के बाद साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये और खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले  भी साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये। ताजा भोजन व खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें। ज्यादा देर का भोजन व बासी खाद्य वस्तुओं का सेवन नहीं करें। भोजन व अन्य सामग्रियों को सदैव उचित ढक्कन से ढककर रखें ताकि उसे मक्खियों व धूल से दूषित होने से बचाया जा सके। पानी के लिये सुरक्षित पेयजल स्रोत का ही उपयोग करें और यदि पानी के दूषित होने की संभावना हो तो क्लोरीन की गोली का उपयोग करें। गंदे, सड़े-गले व कटे हुये फलों और बाजार में खुले खाद्य पदार्थो का सेवन नहीं करें। सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें एवं सब्जियों एवं फलों को साफ धुले हुये चाकु से ही काटें। शौचालय को स्वच्छ रखें।