Top Story

समय पर वाहन नहीं पहुंचा तो साइकिल से घायल मादा हिरण को पहुंचाया, लेकिन नहीं बची जान

Publish Date: | Sun, 05 Jul 2020 04:00 AM (IST)

सड़क हादसे में घायल हुई थी मादा हिरण, दो घंटे बाद आया वाहन, मजबूरी में साइकिल से किया रवाना

फोटो 1 और 2

मादा हिरण को वन विभाग के चौकीदार की साइकिल से भेजा गया

छिंदवाड़ा। वन विभाग वन्य प्राणीयों के संरक्षण और संवर्धन के लिए करोड़ों रुपये हर साल खर्च करता है, इसके बाद भी चौरई वन परिक्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुई मादा हिरण को बचाने के दौरान शर्मनाक तस्वीर सामने आई। चौरई बायपास में पावर हाउस के पास हुए हादसे में घायल हिरण को बचाने के लिए वन विभाग के चौकीदार बजारी भोई की साइकिल का सहारा लिया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 10.0 बजे की है। स्थानीय लोगों ने जब इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, तो मौके पर जिप्सी को रवाना किया गया, लेकिन वो डेढ़ से दो घंटे बाद आई। इस दौरान वन विभाग के चौकीदार ने मजबूरी में साइकिल से ही मादा हिरण को रवाना किया। इसे लेकर जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। डीएफओ अखिल बंसल ने कहा कि वाहन नहीं पहुंचने पर मादा हिरण की जान बचाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया गया होगा, ऐसे में इस घटना के पीछे की मुख्य वजह को समझना होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि वन विभाग के पास वाहनों की कमी है। गौरतलब है कि घटना स्थल के पास से पेंच टाइगर रिजर्व एरिया का बफर जोन है, हाल ही में सड़क हादसे में भी एक हिरण की मौत हो चुकी है। ऐसे में वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

समय पर नहीं पहुंचा वाहन

शनिवार सुबह सड़क हादसे में मादा हिरण घायल हो गई, लेकिन समय पर चौपहिया वाहन नहीं पहुंचा जिसके बाद मादा हिरण को वन विभाग के चौकीदार की साइकिल से ले जाना पड़ा। हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी, जिसके बाद वन विभाग के डॉक्टर ने रेंज ऑफिस में शव की पीएम किया। जिसके बाद मादा हिरण का अंतिम संस्कार किया गया।

ये चौरई रेंज का मामला है, जिसकी जानकारी हमें मिली है, इस मामले में चौपहिया वाहन का इस्तेमाल नहीं कर साइकिल का इस्तेमाल क्यों किया गया, इसे लेकर जांच की जाएगी। जिसमें कर्मचारियों और रेंजर से बात की जाएगी, हिट एंड रन से वन्य प्राणी की दूसरी मौत है, लोगों से हम अपील करते हैं कि इस क्षेत्र में तेज गति से वाहन न चलाएं।

अखिल बंसल, डीएफओ, पूर्व वन क्षेत्र

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source