Top Story

परासिया विधायक पर झूठा शपथपत्र देने के आरोप

Publish Date: | Sun, 05 Jul 2020 04:01 AM (IST)

10

भाजपा ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की, सौंपा ज्ञापन

परासिया। निर्वाचन नाम निर्देशन पत्र में प्रारूप 26 में शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में दो अलग शपथ पत्र में अलग, अलग जानकारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधायक सोहन वाल्मिक पर झूठा शपथ पत्र देने के आरोप लगाए हैं। एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में भाजपा ने विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। विधायक सोहन वाल्मिक पर वर्ष 2008 के नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप 26 के शपथ पत्र और वर्ष 2018 के शपथ पत्र में शैक्षणिक योग्यता की अलग अलग जानकारी देने के आरोप भाजपा ने लगाए। भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कपूर ने ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक सोहन वाल्मिक ने दो नवंबर 2018 को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष निर्वाचन आवेदन प्रारूप 26 में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने कि लिए एक घोषणा शपथ पत्र प्रस्तुत किया था। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता में लक्ष्मी नारायण शासकीय पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया से सत्र 1983, 84 में बीए प्रथम वर्ष अध्यनरत बताया गया था, जबकि 2008 में दिए शपथ पत्र में शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला चांदामेटा से कक्षा सातवीं कि पढ़ाई वर्ष 1975, 76 में करना बताया था। इसके उपरांत कोई शैक्षणिक उपाधि प्राप्त नहीं की थी। ज्ञापन में कहा गया कि दोनों शपथ पत्र में दिए गए तथ्य विरोधाभासी हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि विधायक वाल्मीक द्वारा 2018 में दिया गया शपथ पत्र झूठा है। अनुविभागीय अधिकारी परासिया एवं थाना प्रभारी परासिया से उचित कार्यवाही करने प्रकरण दर्ज करेन हेतु आग्रह किया गया।

इनका कहना है

मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है कि भाजपा नेताओं ने कोई ज्ञापन दिया है, मेरी ओर से सभी जानकारी सही दी गई है।

सोहन वाल्मिक, विधायक परासिया

बाउंड्री वाल में हो रहा है घटिया कार्य

परासिया। सिविल अस्पताल चांदामेटा में बाउंड्री वाल निर्माण में घटिया कार्य होने की शिकायत की गई। चांदामेटा नगर कांग्रेस कमेटी ने सिविल अस्पताल चांदामेटा में गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम और बीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चांदामेटा अस्पताल में बाउंड्री वाल बनाई जा रही है। यहां घटिया काम किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में चांदामेटा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधानसभा प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह, जुगल विश्वकर्मा, सुभाष शर्मा, नरेश ताम्रकार, अमजद खान, सादिक मंसूरी, विनोद बुनकर, संतोष डेहरिया, दिनेश ठाकुर, अजय राय थे।

कोयला खदानों में तीन दिनों की हड़ताल खत्म

9

सोमवार से शुरू होगा सामान्य कामकाज

परासिया। कोयला खदानों में तीन दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का शनिवार को तीसरा दिन था। हड़ताल के तीसरे दिन भी कोयला खदानों में उपस्थित, उत्पादन और कोयले का परिवहन शून्य रहा। तीन दिनों की हड़ताल के बाद रविवार से महाराष्ट्र की खदानों में कामकाज शुरू हो जाएगा, लेकिन पेंच कन्हान और पाथरखेड़ा में कामकाज सोमवार से सामान्य होगा। क्योंकि प्रदेश की खदानों में रविवार साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। तीन दिनों की हड़ताल को मजदूर संगठन के संयुक्त मोर्चे ने पूरी तरह सफल बताया है। उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग की शून्य उपस्थिति वाली हड़ताल का असर देश के अन्य उद्योगों पर भी पड़ेगा। बीएमएस के महामंत्री कुंवर सिंह ने बताया कमर्शियल माईनिंग के निर्णय के विरोध में एवं अन्य 4 मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा बीएमएस, इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू द्वारा पूरे कोल इंडिया में 2 जुलाई से 4 जुलाई तक की गई हड़ताल पूर्णतः शत प्रतिशत सफल रही।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source