शिक्षा के साथ पौष्टिक तत्वों के समावेश से हरी-भरी होंगी जिले की शालायें
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा जिले में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत शालाओं में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिये न्यूट्रीशियन गार्डन बनाये जा रहे हैं। इन न्यूट्रीशियन गार्डन के माध्यम से ताजी सब्जियों का उपयोग प्रतिदिन बनाये जाने वाले मध्यान्ह भोजन में किया जायेगा। इस कार्य के लिये जिले की 302 शालाओं में न्यूट्रीशियन गार्डन तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता ने बताया कि जिले की 302 शालाओं में न्यूट्रीशियन गार्डन तैयार करने के लिये इन शालाओं की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा न्यूट्रीशियन गार्डन तैयार किये जाने में मनरेगा योजना का सहयोग भी लिया जा रहा है।