Top Story

साकेत बचाओ, विरासत बचाओ आंदोलन शुरू, ज्ञापन सौंपा

Publish Date: | Fri, 03 Jul 2020 04:08 AM (IST)

फोटो 13

एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन

सौंसर। इंटरनेशनल बुद्धिस्ट नेटवर्क, बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा के संगठन द्वारा साकेत बचाओ, विरासत बचाओ आंदोलन के तहत लोधीखेड़ा में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय सौंसर में ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष प्रकाश वानखड़े सचिव बाबूराव कोचे ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के दौरान जो अवशेष मिले हैं उन अवशेषों को तहस-नहस किया जा रहा है, पुरातत्व विभाग को अयोध्या उत्खनन के दौरान मिले हुए अवशेषों को संभाल के रखना चाहिए साथ ही साकेत को बचाने के लिए देश के सभी बुद्धिजीवियों के साथ-साथ अंबेडकर अनुयाइयों को इस मांग के लिए शांति पूर्व रूप से आंदोलन करना चाहिए तभी हम साकेत विरासत को बचा पाएंगे, पारस बागड़े ने बताया कि साथ ही साथ इस आंदोलन के माध्यम से हमें समाज को एक सूत्र में बांधने और तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ में संविधान की रक्षा के लिए भी एकत्रित होकर विचारों का प्रदान करना चाहिए।

किल कोरोना अभियान को लेकर नगर में निकाली रैली

सौंसर। किल कोरोना अभियान को लेकर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य के द्वारा झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया, इसके पूर्व आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक लेकर उन्हें कील कोरोना अभियान अंतर्गत जानकारियां दी। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने बताया कि इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे करना है, साथ ही साथ प्रत्येक टीम के पास में नाम कांटेक्ट थर्मामीटर पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध होगा।

लोधीखेड़ा थाना प्रभारी का किया सत्कार

सौंसर। लोधीखेड़ा थाना के थाना प्रभारी मनीष भदौरिया का कोतवाली छिंदवाड़ा स्थानांतरण हो गया है। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया और लोधीखेड़ा थाने में आए नए थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके का अभिनंदन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शाल श्रीफल देकर उनका सत्कार किया गया, इस अवसर पर स्थानांतरित हुए टी.आई. मनीष भदौरिया ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पोस्टिंग के दौरान बहुत सारे अनुभव ओर लोगों का साथ सहयोग मिला है, जिनके लिए मैं उनका आभारी हूं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागवतराव महाजन, युवराज चीचकार, विलास जोगी निलेश गजभि, जनार्दन टापरे, विजय चौधरी, शुभास आमने, श्रीपद दातारकर, प्रेमराज गजभिए, पुनाजी देवतले, खेमराज सोनेकर आदि थे।

9 जुलाई तक लिए जाएंगे दावे आपत्ति

फोटो 12

त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक

सौंसर।त्रिस्तरीय पंचायतों के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूची के संदर्भ में प्रारंभिक प्रकाशन एक जुलाई से किया गया है, प्रारंभिक प्रकाशन को लेकर सौंसर के 63 ग्राम पंचायतों में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त कर वार्ड वार दावे आपत्ति प्राप्त करने साथ ही आयोग के निर्देश के अनुसार 1 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। एसडीएम दीपक वैद्य के द्वारा ग्राम पंचायतों में बार-बार मुनादी कर लोगों को इस विषय में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्ना हुई। बैठक में प्रमुखता से विधायक विजय चौरे, जिला पंचायत सदस्य करुणा वाकोड़े, विलास जोगी, एसडीएम दीपक कुमार वैद्य तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला, जनपद पंचायत सीईओ डी.के करपे, थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर, खंड पंचायत अधिकारी घनश्याम डेहरिया, मोतीराम ठाकरे के अलावा सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे विधायक

जुन्नाारदेव। शहर के विजय स्तंभ के फुटकर बाजार में बीते दिवस रात्रि लगभग 12 बजे दुकानों में आग लग गई थी। जिससे तीन कपड़े एवं मनिहारी की दुकानों में नुकसान हुआ। गायत्री मोगरे, जावेद शाह एवं नशीम बी की दुकानों में भारी नुकसान हुआ था। घटना वाले दिन विधायक शहर से बाहर होने के कारण पीड़ित व्यापारियों से मिलने मिलने नहीं पहुंच पाए थे। व्यापारियों की व्यथा सुन विधायक ने तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर मदद करने को कहा एवं व्यपारियों को अधिक से अधिक मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक सुनील उइके, कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जीतेंद्र अग्रवाल, नवीद सिद्दीकी, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शिवमोहन कवरेती, पन्नाा विश्वकर्मा, अविनाश आमरवंशी सहित व्यापारी उपस्थित थे।

नगर पालिका ने करवाए 3 नए बोर

जुन्नाारदेव। नगर पालिका परिषद जुन्नाारदेव द्वारा नगर में गुरुवार को विभिन्ना स्थानों पर 3 नए ग्रेवल पैक बोर करवाए गए। गर्मी के मौसम में उत्पन्ना होने वाली पीने के पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में बोर कराने का निर्णय लिया गया था, किंतु कोरोना महामारी के चलते देश में लागू किए गए टोटल लॉक डाउन के चलते बोर मशीन नहीं आ पाई थी। निकाय के अध्यक्ष, सभापति व पार्षद की प्रमुख उपस्थिति में विधिवत पूजन अर्चन का बोर खनन कार्य का शुभारंभ किया गया। नगर में वार्ड क्रमांक 3 बावली के समीप, वार्ड 10 रामपुर टंकी के पास व वार्ड 17 सुकरी आदि स्थानों पर ग्रेवल पैक बोर खनन का कार्य करवाये जा रहे हैं। इस अवसर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू सभापति, शिवराम चौरे, जल सभापति बरखा रानी लदरे, लता भमोरे, गीता वाईकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सिंह शालेवार उपयंत्री, देवेंद्र डेहरिया सहित निकाय के पप्पू मिश्रा, दिवाकर कींकर, देवराव सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source