कलेक्टर कार्यालय में वंदेमातरम गायन
Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)
फोटों 5
कलेक्टर कार्यालय में हुआ गायन
छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक कलेक्टर कार्यालय में महीने के पहले दिन वंदे मातरम गायन की परंपरा रुक गई थी। जुलाई की पहली तारीख को शासन के निर्देशानुसार बुधवार को सुबह 10ः30 बजे कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान एवं राष्ट्र गीत का गायन शासकीय कला पथक दल द्वारा संगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की सहित सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने राष्ट्र गान और राष्ट्रगीत का गायन किया।
जिले में अभी तक 271.1 मिमी वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 271.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 93.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में बुधवार को 13.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि एक जुलाई को छिंदवाड़ा में 4.6, मोहखेड़ में 11.2, तामिया में एक, अमरवाड़ा में 15.2, चौरई में 22.3, हर्रई में 6.4, सौंसर में 52.3, पांढुर्णा में 2.2, बिछुआ में 22.4, जुन्नाारदेव में 2.8, चांद में 32.4 और उमरेठ में 1.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 215.4, मोहखेड में 266.6, तामिया में 225, अमरवाड़ा में 358.4, चौरई में 336.3, हर्रई में 197, सौंसर में 286.2, पांढुर्णा में 284.8, बिछुआ में 254.3, परासिया में 272.3, जुन्नाारदेव में 310.8, चांद में 276.5 और उमरेठ में 236 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे