निगम ने शुरू की जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई
Publish Date: | Fri, 03 Jul 2020 04:08 AM (IST)
-शहर के वार्ड क्रमांक 36 का तोड़ा जर्जर भवन
छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डो में निगम द्वारा ऐसे मकानों को चिन्हित किया गया, जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिसको लेकर निगम द्वारा करीब एक पखवाड़े पहले शहर के करीब 51 मकान भवन मालिकों को नोटिस जारी करते हुए मकान तोड़ने और उस मकान को खाली करने के लिए कहा था, लेकिन समय अवधि निकल जाने के बाद भी मकान मालिकों ने भवन को खाली नहीं किया। जिसके चलते गुरूवार से शुरू किए गए अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 36 का जर्जर भवन को तोड़ा गया। साथ ही चंदनगांव के एक भवन मालिक द्वारा मांगे गए समय पर विचार करते हुए उसे तीन का समय दिया गया। निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने बताया कि बारिश के दिनों में जर्जर भवन केकारण जनहानि होने का खतर मंडराता रहता है। जिसको लेकर निगम कर्मियों द्वारा किए गए सर्वे के बाद पाया गया कि शहर में करीब 51 ऐसे मकान है, जो पूरी तरह से जर्जर हो गए और उस मकान में लोग रह रहे हैं। मकानों को चिन्हित करने के बाद उन मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था। साथ ही समय दिया गया था कि वे मकान खाली कर दे। लेकिन इसके बाद भी समय अवधि बीत जाने के बाद भी मकान मालिकों ने मकान खाली नहीं किया। जिसको लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए गुरूवार को निगम की टीम शहर के वार्ड क्रमांक 36 पहुंचा। जहां जर्जर भवन के मालिक केशवराव ठाकरे का पूरी तरह से जर्जर हो चुके मकान को तोड़ा गया। इस बीच जब टीम चंदनगांव जर्जर भवन को तोड़ने के लिए पहुंची तोजर्जर भवन में रहने वाले किराएदारों ने तीन दिन की मोहलत मांगी। जिस पर विचार करते हुए निगम की टीम ने तीन दिन का समय दिया। साथ ही यह कार्रवाई
रोजाना निगम की टीम द्वारा की जाएगी।…………………..
जिले से भेजे गए 69 कोरोना संदिग्ध मरीज के लिए सैंपल
-150 सैंपलों की रिपोर्ट में 10 लंबित, शेष निगेटिव
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल सहित ब्लाक स्तर पर रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं। गुरूवार को भी 69 लोगों के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । इसके साथ ही पिछले दिनों गए सैंपलों में गुरूवार को 150 में से 140 सैंपल निगेटिव आए और 10 सैंपलों को लंबित रखा गया है। साथ ही शेष रिपोर्ट आना शेष है। जिला अस्पताल के आरएमओ डा. सुशील दुबे ने बताया कि रोजाना जिला अस्पताल सहित ब्लाक स्तर पर कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाते है। जिसके चलते गुरुवार को भी 69 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट भी जल्द ही आएगी। डॉ. सुशील दुबे ने यह भी बताया कि पिछले दिनों गए सैंपलों की जांच के बाद गुरूवार को 150 रिपोर्ट में से 140 रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही 10 रिपोर्ट को लंबित रखा गया। शेष रिपोर्ट भी जल्द आएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे