Top Story

भराए गए ऑफलाइन फार्म व हो गई परीक्षा, नहीं आया रिजल्ट

Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)

कॉलेज की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे सात विद्यार्थी, कॉलेज पर कार्रवाई की मांग

छिंदवाड़ा। सतपुड़ा लॉ कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों को नौवे सेमेस्टर में एटीकेटी आने के बाद परीक्षा सितंबर 2019 में कराई गई। परीक्षा के पहले जब फार्म भरे जा रहे थे तब कॉलेज के द्वारा सभी एटीकेटी विद्यार्थियों के ऑफलाइन फार्म भराए गए। जिसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य द्वारा सागर विश्वविद्यालय को नहीं दी गई ना ही ऑफ लाइन फॉर्म सागर भेजा गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा कक्ष में बैठाकर परीक्षा ली गई। लेकिन जब रिजल्ट आया तो ऑन लाइन फार्म भरने वालों के रिजल्ट आया था। ऑफ लाइन भरने वाले विद्यार्थियों ने जब कॉलेज से जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि मार्कशीट उन्हें सीधे मिल जाएगी। शिकायत में विद्यार्थियों ने बताया कि लॉक डाउन हटने के बाद जब कॉलेज खुले तथा कॉलेज प्रबंधन से रिजल्ट के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि कॉलेज और सागर विश्वविद्यालय का विवाद चल रहा है। जिसकी कारण जानकारी नहीं लग पा रही है। इस संबंध में जब विद्यार्थियों ने सागर विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी तो उन्होंने साफ कर दिया कि परीक्षा फार्म भरते समय हमारे पास कोई आवेदन आया ही नहीं है सिर्फ ऑनलाइन डाटा आया है। कॉलेज के प्राचार्य ने लिखित रूप में आवेदन नहीं दिया है ना ही सागर विश्वविद्यालय से कोई अनुमति मांगी है। शिकायत करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि अब उनकेसामने संकट खड़ा हो गया है उनका 10 वां सेमेस्टर क्लियर है लेकिन 9 वां सेम का रिजल्ट नहीं आया है। जिसके कारण वे सिविल जज, एडीपीओ के साथ ही स्टेट बार काउंसिल में आवेदन नहीं कर पाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्राचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी तथा कहा कि रिजल्ट नहीं आएगा। विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कॉलेज प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source