घोड़ाबोरगांव, जाखीवाड़ा, नंदेवानी, सावंगी और छिंदेवानी के निर्धारित क्षेत्र का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त
Publish Date: | Fri, 03 Jul 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ सुमन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित जिले की तहसील सौंसर के ग्राम घोड़ाबोरगांव के मकान क्रमांक- 27 से 50 तक, ग्राम जाखीवाड़ा का मकान क्रमांक-41 से मकान क्रमांक-एक तक, ग्राम नंदेवानी का मकान क्रमांक-168 से 171 तक और मकान क्रमांक-150 से 154 तक, ग्राम सावंगी का मकान क्रमांक-66 से 75 तक और मकान क्रमांक-86 से 93 तक तथा ग्राम छिंदेवानी के वार्ड क्रमांक-12 में नाले के समीप स्थित मंदिर से मकान क्रमांक-55 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
श्री सुमन ने बताया कि जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कोरोना संकमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और कोरोना संकमित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज किया गया जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा विगत 21 दिन से इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना संकमित मरीज नहीं मिला है।
अंबाड़ा का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिले की तहसील परासिया की ग्राम पंचायत अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक-2 के मकान नंबर-79 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर ग्राम पंचायत अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक-2 के मकान नंबर-79 को एपीसेंटर घोषित करने के साथ ही ग्राम पंचायत अंबाड़ा के मकान क्रमांक-75/2 से 82 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। तहसीलदार परासिया वीर बहादुर सिंह, एसडीएम जुन्नाारदेव एस.के.सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परासिया मनोज बटाविया को शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट एरिया का डोर टू डोर सर्वे कराया जाकर संभावित मरीजों का चिन्हांकन और इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं तहसील तामिया की ग्राम पंचायत लिंगा के ग्राम ढुलनिया (महौली ढ़ाना) में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर ग्राम पंचायत लिंगा के ग्राम ढुलनिया (महौली ढ़ाना) को एपीसेंटर घोषित करने के साथ ही ग्राम पंचायत लिंगा के ग्राम ढुलनिया (महौली ढ़ाना) के मकान क्रमांक-15 से 18 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने तहसील तामिया की ग्राम पंचायत लिंगा के ग्राम ढुलनिया (महौली ढ़ाना) के मकान क्रमांक-15 से 18 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए राज्य शासन द्वारा जारी धद एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत इस कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए एसडीएम जुन्नाारदेव मधुकर राव धुर्वे को इंसीडेंट कमांडर नियुक्त कर एक दल का गठन किया गया है जिसमें तहसीलदार तामिया रत्नेश ठवरे, एसडीओपी जुन्नाारदेव एसके सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया सीएल अहिरवार को शामिल किया गया है।
जिले में अभी तक 280.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 280.1 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 100.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गुरुवार को 9 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 2 जुलाई को तहसील तामिया में 27, अमरवाड़ा में 30.2, चौरई में 30.2, हर्रई में 3.2 और बिछुआ में 26.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 215.4, मोहखेड में 266.6, तामिया में 252, अमरवाड़ा में 388.6, चौरई में 366.5, हर्रई में 200.2, सौंसर में 286.2, पांढुर्णा में 284.8, बिछुआ में 280.6, परासिया में 272.3, जुन्नाारदेव में 310.8, चांद में 276.5 और उमरेठ में 236 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
पहले दिन एक लाख 26 हजार 259 व्यक्तियों का हुआ सर्वे
छिंदवाड़ा। जिले में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है तथा सर्वे दल घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे करने के साथ उनकी जांच और उपचार भी कर रहे हैं। सर्वे दल द्वारा सर्वे के पहले दिन एक जुलाई को जिले के 23 हजार 943 घरों के एक लाख 26 हजार 259 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे