Top Story

सड़क हादसे में गर्भवती महिला घायल, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)

पति के साथ चेकअप कराकर लौट रही थी घर, परासिया के चोपन का मामला

छिंदवाड़ा। उमरेठ थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरखापा माल निवासी 28 वर्षीय संगीता पति विनोद उईके की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता अपने पति के साथ परासिया डॉक्टर के पास चेकअप कराने मंगलवार को आई थी। आठ माह की गर्भवती महिला जब मंगलवार की शाम को अपने पति के साथ दोपहिया से घर लौट रही थी रास्ते में ग्राम चोपन के समीप अज्ञात दोपहिया सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में संगीता व उसका पति विनोद भी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की दोपहर गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले में धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

छिंदवाड़ा। भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर अतिरिक्त गतिविधियां प्रारंभ करने और कंटेनमेंट क्षेत्र में 31 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में 29 जून को जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ सुमन द्वारा धारा-144 के अंतर्गत 8 जून को जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को निरंतरता में आगामी आदेश तक के लिए पूरे जिले की सभी राजस्व सीमाओं में लागू कर दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध्‌ आईपीसी की धारा-188 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

श्री सुमन ने बताया कि भारत सरकार के गृह विभाग के 29 जून के पत्र में दिए गए दिशा-निर्देश पूरे छिंदवाड़ा जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक लागू रहेंगे तथा गाइड लाईन की कंडिका -2 में दी गई अत्यावश्यक सेवाएं और गतिविधियों को छोड़कर शेष सभी गतिविधियां रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।

किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह

छिंदवाड़ा। आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विजय पराडकर ने बताया कि 2 जुलाई को घने बादल रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री. सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. सेंटीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्‌रता 86 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्‌रता 43 प्रतिशत रहने की संभावना है। हवा पश्चिम दिशा में बहने एवं 17.5 कि.मी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना हैं। उन्होंने मौसम के अनुसार किसानों को कृषि कार्य करने की सलाह दी है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष में लगाई ड्यूटी

छिंदवाड़ा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वर्षा काल के दौरान बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिये कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्रमांक-59 में स्थापित जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पूर्व में नियुक्त नगर पालिक निगम के सहायक लेखा अधिकारी धर्मेन्द माहोरे के स्थान पर कृषि विभाग के सहायक ग्रेड-3 संजय श्रीवास्तव की 29 और 30 जुलाई को प्रातः 11 से रात्रि 8 बजे तक के लिये ड्यूटी लगाई गई हैं। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

11 जुलाई को ऑनलाईन विशेष लोक अदालत का आयोजन

छिंदवाड़ा। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बी. एस. भदौरिया के मार्गनिर्देशन में जिले में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का ऑनलाईन/वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से निराकरण करने के लिए 11 जुलाई को ऑनलाईन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया हैं। मध्यप्रदेश में प्रथम बार आयोजित हो रही अपने आप में अनोखी इस लोक अदालत में बीमा कंपनी और पीड़ित पक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजीनामा एवं ऑनलाईन चर्चा की जायेगी तथा प्रकरणों के सेटलमेंट ऑनलाईन व ई-मेल के माध्यम से प्राप्त किए जाकर खण्डपीठों द्वारा अवार्ड पारित किए जायेंगे। कोविड-19 के इस दौर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीड़ित पक्षकारों को न्यायदान की इस अभूतपूर्व पहल के अंतर्गत जिले के पीड़ित पक्षकारों से इस ऑनलाईन विशेष लोक अदालत का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार गोयल ने बताया कि इस विशेष लोक अदालत में जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के सत्र न्यायालयों तथा जिले की तहसीलों के अन्तर्गत सिविल न्यायालय अमरवाड़ा, चौरई, जुन्नाारदेव, पांढुर्णा और सौंसर के सत्र न्यायालयों में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इस विशेष लोक अदालत आयोजन की सूचना जिले के सभी मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा अधिकरण की ओर प्रेषित की जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराए जाने निर्देश जारी किए गये हैं। उन्होनें बताया कि जिला स्तर पर मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के निराकरण के लिये 2 खण्डपीठों तथा जिले के तहसीलों के सिविल न्यायालय अमरवाड़ा, चौरई, जुन्नाारदेव, पांढुर्णा और सौंसर के सत्र न्यायालयों के लिये एक-एक खण्डपीठ का गठन किया जा रहा है।

सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

16

छिंदवाड़ा। पी.एच.ई.डी. छिन्दवाड़ा में कार्यरत चंद्रकांत बैंकर के सेवानिवृत्ति पर विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी एवं उन्होंने लगभग 42 वर्ष तक अपने विभाग में सेवाऐं दी। परिवार के लोगों ने सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार के सूर्यकांत बैंकर, नीलमणी बैंकर, एजरा पीटर, अरनोल्ड सिंह, लीना मैकेलिन, सन्नाी एडम, नीलेश दुबे, सुषमा एलविन बैंकर, आकांक्षा बैंकर एवं परिवार के अन्य सदस्यों उपस्थित रहे।

एनी इंजीनियरिंग छात्र से अभद्रता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने एनी इंजीनियरिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल रितेश ने छात्र आशीष पावर से अभद्रता की और छात्रों के 5,6,7 सेमेस्टरो में इंटरनल मार्क्‌स को यूनिवर्सिटी नहीं भेजने की लापरवाही पर विद्यार्थी फैल हुए नगर मंत्री समीर दुबे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर जांच की मांग की है। इस अवसर पर इंद्रजीत पटेल, आशीष पावर, सोनू काकौडिया, शिवम सहारे, देवांश वर्मा,प्रथम शक्रवार,अतुल उसरेठे, अंबार साहू, विशाल खातरकार, ऋषभ मालवी उपस्थिति थे।

डॉक्टर श्वेता पाठक का किया सम्मान

17

स्वर्णकार महिला मंडल ने किया सम्मानित

छिंदवाड़ा। स्वर्णकार महिला मंडल एवं प्रेरणा महिला मंडल की बहनों ने डॉक्टर दिवस के अवसर पर समाजसेवी महिला चिकित्सक डॉक्टर स्वेता पाठक जी का शॉल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया। इस अवसर पर स्वर्णकार महिला मंडल की शिक्षिका किरण सोनी, सुधा सोनी, कंचन सोनी, सुनीता सोनी, सरोज सोनी, संगीता सोनी, अंजू सोनी उपस्थित रही। प्रेरणा महिला मंडल से किरण विश्वकर्मा, कोशिमा विश्वकर्मा, रूपाली विश्वकर्मा और शीला उपस्थित रहे। सभी बहनों ने डॉक्टर स्वेता पाठक को डाक्टर दिवस पर शुभकामनाएं दी।

श्रीमती किरण सोनी ने बताया कि डॉक्टर स्वेता पाठक ने कोरोना काल में सिकिल्स सेल और थायरॉइड से पीड़ित गर्भवती महिला की मदद की थी ।सुधा सोनी ने बताया कि डॉक्टर श्वेता पाठक ने आपात काल में कई जरूरत मंद लोगो की मदद की ।किरण विश्वकर्मा ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source