ग्राम जाम में त्रिकुट काढ़े के पैकेटों और ग्राम सावली में आर्सेनिक अल्बम का वितरण
छिन्दवाड़ा: आयुक्त आयुष भोपाल, जिला आयुष अधिकारी छिंदवाड़ा डॉ.किशोर गाडबेल के निर्देशन तथा आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर जाम डॉ.दत्तात्रेय भदाडे के मार्गदर्शन में आज जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम जाम में 17 परिवारों के 79 ग्रामीणों को 21 त्रिकुट काढ़े के पैकेटों का वितरण किया गया। साथ ही सर्दी, खाँसी, बुखार का सर्वे भी किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गई। इसी प्रकार ग्राम सावली में 62 लाभार्थियों को आर्सेनिक अल्बम का वितरण भी किया गया। इस कार्य को कम्पाउंडर सुश्री वंदना गाडगे, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री गीता बाई और औषधालय सेवक सुश्री शीतल उइके द्वारा किया गया।