Top Story

बगैर मास्क पहने लोगों को थाना प्रभारी ने दी हिदायत

Publish Date: | Sun, 05 Jul 2020 04:01 AM (IST)

जुन्नाारदेव। कोविड-19 में अनलॉक प्रारंभ होने के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं देखी जा रही है। बाजार पर सड़क पर घूमने वाले नागरिक बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। इसी क्रम में जुन्नाारदेव नवागत थाना प्रभारी राजेंद्र सिह बिसेन में जुन्नाारदेव थाना के सामने राह पर चलने वाले नागरिकों एवं वाहन चालकों से नियमित रूप से मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की हिदायत दी। मोहखेड़ थाना से स्थानांतरित होकर जुन्नाारदेव थाने आए थाना प्रभारी राजेंद्र सिह बिसेन ने शाम को पदभार लेने के पश्चात थाने के समक्ष खड़े होकर लोगों को मास्क लगाकर बाजार में घूमने की बात कही। इस दौरान जुन्नाारदेव थाने का पुलिस बल उपस्थित था।

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

जुन्नाारदेव।अंबाड़ा वार्ड क्रमांक 2 के संक्रमित युवक के संपर्क में आए युवक के परिजन और वाहन चालक व उसके परिवार के अन्य दो सदस्य सभी 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी कल सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो कि गुढ़ी अम्बाडा क्षेत्र के लिए एक राहत भरी खबर है। ज्ञात हो कि अंबा डा पिट एरिया में मुंबई से आए एक व्यक्ति की बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री निकाली गई ।जिसमें शामिल उक्त लोगों की भी जबलपुर से आई रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

नवागत थाना प्रभारी ने लिया चार्ज

जुन्नाारदेव। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में शुक्रवार को थाना मोहखेड़ से स्थानांतरित होकर आए नवागत टी. आई. राजेंद्र सिंह बिसेन ने जुन्नाारदेव थाना प्रभारी का पद भार ग्रहण किया। गौरतलब हो 2007 बैच के श्री बिसेन मंडला डिंडोरी भोपाल जैसे जिलों में सेवा देकर फिलहाल थाना प्रभारी मोहखेड़ से थाना प्रभारी जुन्नाारदेव बनाए गए हैं। टी. आई. राजेंद्र सिंह बिसेन की एक सुलझी हुई मानसिकता व ईमानदार छवि के अधिकारी के रूप में पहचान रखते हैं। थाना प्रभारी बिसेन के थाना जुन्नाारदेव पहु?चते ही थाना स्टाफ ने उनकी अगवानी की।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source