मां चंडिका का नाम अंकित करने की मांग
Publish Date: | Thu, 02 Jul 2020 04:14 AM (IST)
7
शिवाजी राजे फाउंडेशन ने दिया ज्ञापन
पांढुर्णा। शिवाजी राजे फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर की नगर पालिका परिषद में पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरके इवनाती को ज्ञापन सौंपा। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नवनिर्मित स्वागत द्वार पर पर मां चंडिका नगरी पांढुर्णा में आपका हार्दिक स्वागत है, नाम अंकित करने की मांग की है। परंतु शहर में आप धीरे धीरे अन्य सामाजिक धार्मिक संगठनों की मांग बढ़ने लगी है। सभी अपने अपने स्तर पर अलग अलग नाम अंकित करने की बात सामने आ रही है। शहर में ऐसी कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन है जो इस नवनिर्मित स्वागतद्वार अपनी संस्था का नाम अंकित करने की मांग करने का मन बना रहे हैं। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका अधिनियम के मुताबिक शहर के मार्गो पर स्वागतद्वार पर धार्मिक राजनीतिक सामाजिक स्तर पर किसी का नाम अंकित नहीं किया जा सकता है।बाहरी प्रवासियों के स्वागत शहर की सुंदरता के उद्देश्य से नपा परिषद के माध्यम से करना यह शासन के नगर पालिका अधिनियम के नियमों के मुताबिक अंकित करना होता है। ज्ञापन सौंपने हरीश गायधने, नरेंद तहकित, राहुल पवार, हर्षद घाटोडे, निहिल साबारे, तुषार हिवसे आदि सदस्य उपस्थित थे।
डॉक्टर्स डे पर हुआ सम्मान कार्यक्रम आयोजित
15भाजपा नेताओं ने किया चिकित्सकों का सम्मान
जुन्नाारदेव।डॉक्टर्स डे पर नगर के नागरिक व भाजपा नेताओं ने चिकित्सकों का सम्मान किया। बुधवार को चिकित्सक दिवस पर शहर के भाजपा नेता शंकर लाल सेन, प्रमोद बंदेवार, विपिन बिंदवारी, संतु बंदेवार, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोगों ने नगर के शिशु रोग विशेषज्ञ अमित ठाकुर एवं चिकित्सक रविंद्र बाथम का सम्मान किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा चिकित्सकों के सम्मान में उन्हें पुष्प माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ अर्पित कर बधाई दी गई। इस मौके पर चिकित्सकों ने भी सम्मान प्राप्त कर जनप्रतिनिधियों का कृतज्ञ धन्यवाद दिया।
12, 13कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद आवाजाही बंद
जुन्नाारदेव। ग्राम पंचायत अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक 2 पिट दफाई में एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । जानकारी लगते ही अंबाड़ा चौकी का स्टॉफ मौके पर पहुंचा इसके अलावा परासिया एसडीएम व तहसीलदार के अलावा पंचायत सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। पॉजिटिव मिले व्यक्ति के घर सहित आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करने के साथ ही साथ मस्जिद दफाई, पिट दफाई, क्षेत्र को सील कर दिया गया। घर मालिक के निवास स्थान सहित आसपास की दुकानों को भी बंद कराया गया एवं प्रशासन द्वारा पॉजिटिव व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि अंबाड़ा के पिट दफाई निवासी युवक 28 जून रविवार को स्पेशल ट्रेन से मुंबई से पिपरिया पहुंचा एवं 29 जून को स्वयं ही अपना स्वास्थ्य जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नाारदेव पहुंचा। रेड जोन मुंबई से आने की वजह से उसे वेलफेयर हॉस्पिटल में बनाए गए शेल्टर होम में रखा गया एवं नमूने की जांच हेतु पहुंचाया गया। 30 जून मंगलवार की देर रात इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे रात्रि में ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके अलावा उस युवक को पिपरिया से अंबाड़ा तक अपनी कार से घर तक लाने वाले कार मालिक उसकी पत्नी व बच्चे को जुन्नाारदेव समुदायिक केंद्र जांच के बाद वेलफेयर हॉस्पिटल के शेल्टर होम पहुंचाया गया उसके अलावा पॉजिटिव युवक के मां-बाप को भी रात्रि में ही स्वास्थ्य जांच के लिए वेकोली चिकित्सालय वेलफेयर के शेल्टर होम में पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पॉजिटिव युवक 1 दिन पूर्व एसबीआई बैंक अंबाड़ा पहुंचा था। वही परिवार ए-टाईप (गुढ़ी) के रिसेप्शन में एवं कार मालिक अंबाड़ा कि दावत ए वलीमा में पहुंचा था। पॉजिटिव युवक के साथ 2 दिन तक रहे उसका परिवार एवं उसे कार से घर तक लाने वाला कार मालिक के परिवार के सैंपल जांच के लिए पहुंचाए गए हैं।अगर इनकी भी रिपोर्ट कहीं पॉजिटिव आती है तो क्षेत्र के अधिकतर नागरिक भी जांच के घेरे में आएंगे जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । इस दौरान परासिया एसडीएम ओ.पी. सनोडिया, तहसीलदार वीर सिंग धुर्वे, पटवारी आर.जी. पहाड़े, चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम, एएसआई कैलाश झा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह परिहार, अंबाड़ा सरपंच राधेश्याम आम्रवंशी, रोजगार सहायक विनीत मेंहगिया, कोटवार बुद्धू डेहरिया सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा का हल्ला बोल
श्रमिकों के हितों का हनन कर रही सरकार वापस ले अपना तानाशाही फैसला
13
5 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल, मांगे पूरी ना होने पर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
जुन्नाारदेव। संयुक्त मोर्चा द्वारा गुरुवार को देश के सभी कोल संस्थानों पर तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी वे को ली कन्हान रेस्ट हाउस में संयुक्त मोर्चे द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। पूरे देश में कोल इंडिया में केंद्र सरकार के द्वारा कमर्शियल माइनिंग के विरोध में संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 जुलाई से 4 जुलाई तक हड़ताल की जाएगी। आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त मोर्चा की ओर से बी.एम.एस. के राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि निजीकरण उपरांत कर्मचारियों का शोषण होगा। सरकार तानाशाही का य फैसला वापस ले। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा में शामिल बीएमएस, एटक, इंटक, सीटू ,एचएमएस, इम्मोस सहित अन्य श्रमिक संगठन कमर्शियल माइनिंग का विरोध करते हुए पांच मांगों पर अपनी बात रख रही है। जिसमें खदानों को कमर्शियल ना करना, निजी करण ना करना ,ठेकेदार मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाना, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करना ,कोल इंडिया में कोयला जांच करने वाली एजेंसी को कोल इंडिया में ही रखने सहित पांच मांगों को लेकर हड़ताल कर रही है। पेंच कन्हान सहित कोल इंडिया की समस्त खदानों में आज 2 जून से 5 जून तक सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। सीटू के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि कोल इंडिया में कमर्शियल माइनिंग का विरोध कर हम सांकेतिक हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय हड़ताल में जीरो मेन पावर ,जीरो प्रोडक्शन व जीरो उपस्थिति दर्ज कराना संयुक्त मोर्चे का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमर्शियल माइनिंग खदानों को किए जाने पर संयुक्त मोर्चा संघर्ष करेगा। सरकार की नीतियों के खिलाफ कदम उठाएगा। सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेंगी हमारा संघर्ष निरंतर रहेगा।एचएमएस के अध्यक्ष मनोज ठग ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री का निर्णय नीति विरोध है। जन जागृति फैलाकर व सांकेतिक हड़ताल कर सरकार को अपने फैसला वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा। इंटक के अध्यक्ष राजू सोलंकी ने कहा कि संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में सभी खदानों व दफ्तरों में कर्मचारी इस हड़ताल में हमें पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। बी एम एस के सुख अमृत पारस ने कहा कि संयुक्त मोर्चा द्वारा 14 जून को भी तीन दिवसीय हड़ताल किए जाने की योजना बन चुकी थी। जिस पर रणनीति तैयार कर ली गई है ।अब केंद्र सरकार को इस हड़ताल कर अपनी मांगे मनवाने की बात रखी जा रही है। सिस्टा संगठन के दीपक नागले ने कहा कि हम संयुक्त मोर्चा के समर्थन में सदैव खड़े हैं। प्रेस वार्ता के अंत में राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा खदानों को कमर्शियल माइनिंग कर देने पर लगभग दो करोड़ लोगों का जीवन यापन पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो प्राइवेट कोल ब्लॉक आवंटित किए हैं उसे भी बंद किया जाए। वहीं खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूर को स्थाई नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में खदानों व दफ्तरों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए इस हड़ताल को संपादित किया जाएगा। कमर्शियल माइनिंग का यह निर्णय देश की सरकार द्वारा मजदूरों को बर्बादी की ओर ले जाएगा। वे बोले कि कोल इंडिया की 426 खदानों में संयुक्त मोर्चा द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इस दौरान संयुक्त मोर्चा की तेज प्रकाश सिंह, महिपाल सिंह, मारकंडे मिश्रा, मुरारी गौतम, मनोज राय, अशोक भारती सहित अन्य श्रमिक संगठन के नेतागण यहां उपस्थित थे।
अग्नि कांड से पीड़ित दुकानदारों को दी आर्थिक सहायता
जुन्नाारदेव।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मनिहारी मार्केट में लगी आग में 3 मनिहारी- गारमेंट दुकान जल गई थी। जिसमें मनिहारी कपड़े की दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया था। साथ ही अन्य दो दुकानों को आंशिक हानि हुई थी। दुकानदारों को हुई इस हानि ओर पुनः व्यापार शुरू करने के लिए भाजपा के नेताओ व कार्यकर्ताओ ने राशि एकत्रित कर अग्नि कांड में पीड़ितों को सहायता राशि देकर प्रदेश शासन के द्वारा भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। सहायता राशि पाकर दुकानदारों ने भाजपा कार्यकर्ताओ का धन्यवाद प्रेषित किया।इस अवसर जुन्नाारदेव भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी , वरिष्ठजन , पार्षद , मातृशक्ति व युवा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
अग्नि पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे विधायक, भरपूर मदद का दिया भरोसा
जुन्नाारदेव। शहर के विजय स्तंभ के फुटकर बाजार में बीते दिनों आग लग गई थी। जिससे तीन कपड़े एवं मनिहारी की दुकानों में नुकसान नुकसान हुआ। गायत्री मोगरे, जावेद शाह एवं नशीम बी की दुकानों में भारी नुकसान हुआ था। घटना वाले दिन विधायक शहर से बाहर होने के कारण पीड़ित व्यापारियों से मिलने मिलने नहीं पहुंच पाए थे। व्यापारियों की व्यथा सुन विधायक ने तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को न न लगाकर मदद करने को कहा, एवं व्यपारियों को अधिक से अधिक मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक सुनील उइके, कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जीतेन्द्र अग्रवाल, नवीद सिद्दीकी, मनोज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शिवमोहन कवरेती, पन्नाा विश्वकर्मा, अविनाश आमरवंशी सहित व्यापारी उपास्थि थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे