मोबाइल पर बात करने से किया मना तो कुएं में लगा दी छलांग, मौत
Publish Date: | Fri, 03 Jul 2020 04:07 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मालनवाड़ा में बुधवार की रात 11 बजे परिजनों की डांट पर 17 वर्षीय नाबालिग ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम मालनवाड़ा में रहने वाली नाबालिग रात 11 बजे मोबाइल पर बात कर रही थी जिसके बाद उसकी मां ने उसे जब मोबाइल का बात करते देखा तो वह नाराज हो गई। नाबालिग की मां का कहना था कि परिवार ने उसे मोबाइल नहीं दिलाया था। जब मोबाइल के बारे में पूछा तो नाबालिग ने नाराज होकर मोबाइल तोड़ दिया तथा समीप के कुएं की ओर दौड़ लगा दी तथा कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा नाबालिग के शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। इस मामले में कुंडीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुबह घर से निकला शाम को कुएं में मिला शव
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थानाअंतर्गत नई आबादी क्षेत्र में रहने वाला सूरज यादव (17 वर्ष) जो सुबह 5.30 बजे घर से कहीं जाने के लिए निकला था। जब वह दोहपर तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरु की गई। दोपहर के बाद सूरज का शव सिवनीप्राणमोती के समीप कुएं में मिला। सूचना पर कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पीएम कराया गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भुमका घाटी है ब्लैक स्पॉट, लगातार हो रहे हादसे
फोटो 10
फोटो- भुमका घाटी पर पलटा ट्रक, इस स्थान पर आए दिन होते है हादसे,
छिंदवाड़ा। जिले में एक्सीडेंटल पाइंट व ब्लैक स्पॉट चिन्हित तो किए गए लेकिन सुधार कार्य नहीं होने से लगातार हादसे हो रहे है। अमरवाड़ा मार्ग वर्तमान में लापरवाही का शिकार हो रहा है इस मार्ग पर एनएचएआई का टोल प्लाजा है जो बकायदा वाहनों से टोल वसूलता है लेकिन सड़कों का मैंटनेंस नहीं किया जा रहा है। अमरवाड़ा व हर्रई के बीच स्थित भुमका घाटी जो की बहुत ही संवदेनशील मार्ग है इस 35 किमी मार्ग पर कई स्थानों पर ब्लैक स्पॉट है लेकिन किसी का भी सुधार कार्य नहीं किया गया जिसके कारण प्रतिदिन हादसों की खबर आ रही है। भुमका घाटी में फिर हादसा हो गया मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके साथ ही एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया। टोल प्रबंधन ने भी बारिश से पहले सड़क का जो मेंटेनेंस करना है वह वर्तमान तक शुरु ही नहीं किया है सड़क का मैंटनेंस नहीं करने का कारण लॉकडाउन बताया जा रहा है लेकिन प्रबंधन टोल जरुर वसूल रहा है जिस ओरजिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे