Top Story

रंगकर्म शरीर में ऊर्जा का संचार करता हैः अमृता

Publish Date: | Sun, 05 Jul 2020 04:01 AM (IST)

रंग मनीषी आलोक चटर्जी होंगे पंद्रहवें सत्र के मुख्य वक्ता

छिंदवाड़ा। किरदार संस्थान द्वारा ओम मंच पर अस्तित्व के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला :र्ूेातमाटी के रंग किरदार के संगःर्ूेात का चौहदवां सत्र किशोरावस्था एवं शौकिया रंगकर्म के नाम रहा। किरदार सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया कि इस सत्र की मुख्य वक्ता के रूप में अमृता चौधरी शामिल हुई। अमृता चौधरी ने नवोदित कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अवस्था में मनुष्य में सबसे अधिक ऊर्जा होती है। उसका उपयोग सही दिशा में किया जाना अनिवार्य होता है। युवा अवस्था में लक्ष्य निर्धारित करने पर सफलता का प्रतिशत अधिक होता है। रंगकर्म मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। किशोरावस्था में यदि सही दिशा की ओर कदम बढ़ गए तो व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ जीवन का पथ भी सुनिश्चित हो जाता है। अपनी सफलताओं और समाज में विशिष्ट स्थान होने के कारकों में उन्होंने रंगकर्म को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अध्ययनरत किशोर बच्चे-बच्चियों को नाटक विधा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

कार्यशाला के रंगगुरू विजय आनंद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के पंद्रहवें सत्र को गुरू पूर्णिमा विशेष सत्र के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के निदेशक आलोक चटर्जी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला के मेंटर नितिन जैन नाना ने सभी कलाकारों को उक्त आयोजन के लिए सजग रहने निर्देशित किया। कार्यशाला के निर्देशक डॉ. पवन नेमा एवं संयोजक शिरिन आनंद दुबे ने सत्र के अंत में सभी युवाओं को लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने के लिए उत्साहित किया।

आज होगी अष्टान्हिका पर्व की पूर्णता

छिंदवाड़ा। सकल जैन समाज जैन दर्शन के शाश्वत महापर्व अष्टांहिका की ऑनलाइन मंगल आराधना कर रहा है। इस अवसर पर सकल जिनवाणी तत्वरसिक दिगंबर जैन मुमुक्षु समाज द्वारा जिन देशना अंतरराष्ट्रीय अष्टांहिका महोत्सव शिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसका रविवार 5 जुलाई को विधिवत समापन होगा। अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन, सचिन मोदी एवं प्रद्युम्न फौजदार ने बताया कि महोत्सव का मंगलमय शुभारंभ सुबह 7 बजे श्री जिनबिंम्ब प्रक्षालन, श्री देव शास्त्र गुरू पूजन के साथ आठ दिनों से चल रहे श्री नन्दीश्वरदीप विधान की विधि विधान के साथ पूर्णता की जाएगी।

चीन के सामान के बहिष्कार की मांग

13

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया प्रदर्शन

छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय हिंदू सेना ब्लॉक दमुआ द्वारा ग्राम घोरावारी में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन और चीनी सामग्री का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग (बंटी) श्रीवास्तव की अनुशंसा पर और ब्लॉक अध्यक्ष दमुआ अजय सिसोदिया ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश पवार संयोजक राजेश खरे मीडिया प्रभारी मनीष बढ़घरे के नेतृत्व राष्ट्रीय हिंदू सेना ब्लॉक दमुआ द्वारा घोड़ावाडी मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन और चीनी सामग्री का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया और व्यापारी बंधुओं और आमजन से आग्रह किया गया कि वहां भी चीनी सामग्री का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें राष्ट्रीय हिंदू सेना ब्लॉक दमुआ द्वारा चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दमुआ अजय सिसोदिया उपाध्यक्ष मुकेश पवार संयोजक राजेश खरे, मीडिया प्रभारी मनीष बढ़घरे, मनीष सूर्यवंशी, सचिन सूर्यवंशी, जगपाल साल्वे, सौरभ मेहरा उपस्थित रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष बने योगेंद्र प्रताप राणा

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी की अनुशंसा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री योगेंद्र प्रताप राणा की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें प्रदेश की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो यह संगठन केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा ज्यादा प्रचार प्रसार करने व लाभार्थियों को जोड़ने का कार्य कर रही है। संगठन द्वारा छिंदवाड़ा जिले में जिलाध्यक्ष की घोषणा भी कर दी गई है जो निरंतर अभियान को गति देने कार्य करेंगे।

श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हुए कार्यक्रम

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिन्होंने न केवल विदेशी शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि भारत में ही स्वतंत्रता, भारतीयता और राष्ट्रीयता के विरोधियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी। मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने देश की अखंडता तथा सम्प्रभुता की रक्षा के लिए प्राण दिए। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को सभी मंडलों में कार्यक्रम होगा। इसी क्रम में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती छिंदवाड़ा नगर मंडल में 6 जुलाई 2019, दिन सोमवार को दोपहर 12 चंदनगांव में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में मनाई जाएगी ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सौ दिन की उपलब्धियां बताई

12

ग्राम कुहिया के कार्यक्रम में अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित 100 दिन कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के कुहिया ग्राम में सोसायटी की बिल्डिंग का भूमि पूजन किया और ग्राम के किसानों को फलदार पौधे वितरित किए। ग्राम के कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार कुशवाहा, राजा मालवी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार शपथ लेते ही लगातार किसानों, मजदूरों, नौजवानों, व्यापारियों एवं महिलाओं के हित में अनेकों प्रकार की योजनाएं प्रारंभ कर जनता को राहत पहुंचाई है साथ ही कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण किया।

आने वाले अगस्त महीने में मध्य प्रदेश सरकार फसल बीमा की करीब साढ़े चार हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों में डालेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आगे कहा कि शिवराज सरकार ने इस वर्ष गेहूं खरीदी का आल टाइम नंबर वन रिकार्ड बनाया। पंजाब को पछाड़कर 16 लाख किसानों से 1 करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 46.86 लाख हितग्राहियों के खाते में 562.34 करोड़ रुपये जमा कराए गए। सहरिया, बेगा और भारिया जनजाति की महिलाओं के खाते में 45 करोड़ रूपए पहुंचाए । कोरोना संकट में फसे डेढ़ लाख श्रमिकों को 15 करोड़ रूपए उपलब्ध कराए । संबल योजना के तहत् 25 हजार हितग्राहियों को 137 करोड़ की सहायता दी । गरीबों के बिजली बिल आधे कर 97 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 623 करोड़ की राहत दी । पात्रता पर्ची वाले 25 श्रेणियों में पंजीकृत 1.16 करोड़ परिवारों 7.71 मीट्रिक टन राशन उपलब्ध कराया । बिना पात्रता श्रेणी वाले लगभग 2 लाख प्रवासी श्रमिकों को प्रतिव्यक्ति 10 किलो राशन दिया गया।

संकुल प्राचार्य को पत्र सौपकर मांगा समस्याओं का निराकरण

14

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

दमुआ। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दमुआ संकुल के प्रभारी प्राचार्य संजय पटेल को पत्र सौंपकर सेवा कालीन समस्याओ का निराकरण मांगा है। संघ के पदाधिकारियों ने पत्र के माध्यम से सेवा कालीन अर्जित अवकाश की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि, जीपीएफ पासबुक का संधारण कर द्वितीय प्रति सम्बन्धित को प्रदय करने, कर्मचारी को सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदाय करने ,कोरोना काल में मुख्यालय में रहकर समस्त गतिविधियों को संपादित करने वाले शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश का अर्जित अवकाश प्रदय और छटवे तथा सातवें वेतनमानों के अंतर के एरियर राशि के भुगतान की मांग रखी है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source