Top Story

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज के व्रत में गर्भवती महिलाएं बरतें ये सावधानियां, एक चूक भी पड़ सकती है भारी

Hariyali Teej and Pregnant Women - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/MAMMADIUNAPICCOLAPESTE Hariyali Teej and Pregnant Women 

पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का त्योहार मनाती हैं। इस बार हरियाली तीज का त्योहार 23 जुलाई को है। हर साल इस खास दिन पर कई जगह मेले लगते हैं तो कई जगह माता पार्वती की सवारी बड़ी धूम धाम से निकाली जाती है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार हरियाली तीज का त्योहार की वो रौनक नहीं देखऩे को मिलेगी जो हर साल देखने को मिलती है। ये त्योहार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में मनाया जाता है। हरियाली तीज के व्रत में व्रती भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। दिनभर भूखे रहने की वजह से ये व्रत काफी मुश्किल होता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस व्रत को रखते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। 

  • हरियाली तीज के व्रत में गर्भवती महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना होगा। गर्भवती महिलाएं कभी भी भूखे प्यासे रहकर व्रत ना करें। निर्जला व्रत रखना मां और उसके होने वाले बच्चे दोनों के लिए घातक हो सकता है। 
  • व्रत के समय कुछ कुछ देर पर दूध, ताजा फलों का जूस आदि लेत रहें। नारियल पानी भी एक अच्छा विकल्प है। ये सभी आपको डिहाइड्रेशन से बचाएगा।
  • व्रत के दौरान गर्भ में भ्रूण की हलचल पर नजर रखें और समय-समय पर चिकित्सीय जांच कराती रहें। 
  • खाली पेट चाय या कॉफी का सेवन न करें। इससे आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है। 
  • तीज के त्योहार में महिलाएं झूला झूलती हैं लेकिन गर्भवती महिलाएं ऐसा न करें। ऐसा करना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। 
  • व्रत के दौरान गर्भवती महिलाएं ज्यादा इधर-उधर न घूमें। इसके साथ ही मीठा भी ज्यादा न खाएं। 
  • व्रत तोड़ने के दौरान शुरू में एक गिलास जूस या नारियल पानी पीएं। इसके बाद कुछ हल्का खाना खाएं।
  • अगर किसी तरह की समस्या है, फिर तो यह बेहद अहम है कि आप अपने चिकित्सक की सलाह लें और वह जैसा कहें, वैसा ही करें। 
  • अगर चिकित्सक व्रत करने से मना नहीं करते हैं तब भी खानपान का ध्यान रखें। त्योहार मनाइए लेकिन सेहत को प्राथमिकता देते हुए।

बुजुर्ग महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखते वक्त ध्यान रखें ये चीजें

  • बुजुर्ग महिलाएं अपनी सेहत को ध्यान में रखकर ही व्रत रखें।
  • व्रत रखने से पहले डॉक्टर का परामर्श लें। डॉक्टर जैसा भी कह रहे हैं उसकी अनुसार करें।
  • बुजुर्ग महिलाएं निर्जला व्रत रखने से बचें। 
  • बीच-बीच में मेवे, दूध और नारियल का पानी पीती रहें। 
  • चाय-कॉफी ज्यादा न पीएं। इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा जलन भी हो सकती हैं। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर महिलाओं का मेहंदी लगाना होता है शुभ, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Hariyali Teej 2020: कब है हरियाली तीज, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज पर हाथों में लगाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, देखते ही हर कोई करेगा तारीफ

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन