Top Story

1008 रंगोली के डिजिटल हार के लिए रजत ने बनाई रंगोली फोटो 13

Publish Date: | Wed, 05 Aug 2020 04:04 AM (IST)

संस्कार भारती ग्रुप करेगा रंगोली से निर्मित हार भगवान राम को समर्पित।

छिंदवाड़ा। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होगा। इस ऐतिहासिक क्षण के जश्न की तैयारी पूरे देश में की जा रही है। इस कार्यक्रम के संदर्भ में जिले के रंगोली कलाकार रजत ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आकर्षक रंगोली निवास स्थान पुराना छापा खाना मे बनाया है। इस रंगोली को रजत द्वारा 4 बाई 4 फीट में 10 घंटे में तैयार किया गया है। रजत ने इस रंगोली का निर्माण संस्कार भारती मध्य प्रांत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के लिए किया है। जिसमें मध्य भारत के 1008 रंगोली कलाकार द्वारा रंगोली के हार का निर्माण सभी कलाकारों की रंगोली से डिजिटल रूप से करके भगवान राम मे समर्पित किया जाना है।

जिले में कोरोना वायरस के 113 मरीज हुए स्वस्थ

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के 10 हजार 609 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 9 हजार 992 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं 235 सैंपल की जांच लंबित है व 281 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 113 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 54 हजार 804 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 54 हजार 112 व्यक्तियों का होम क्वारंटाईन भी पूर्ण हो चुका है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए 197 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मौत हुई है और 113 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 82 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।

जिले में अभी तक 516.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ा। जिले में अभी तक 516.4 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 381.1 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 2.2 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील छिंदवाड़ा में 2.4, मोहखेड़ में 5.2, चौरई में 6.2, सौंसर में 3, बिछुआ में 5.2 और चांद में 7.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 377.7, मोहखेड में 499.6, तामिया में 474, अमरवाड़ा में 650, चौरई में 711.4 हर्रई में 319.8, सौंसर में 573.5, पांढुर्णा में 573, बिछुआ में 498.2, परासिया में 485.1, जुन्नाारदेव में 657.6, चांद में 459 और उमरेठ में 429.8 मिमीऔसत वर्षा दर्ज की गई है।

समय सीमा की बैठक आज

छिंदवाड़ा। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार शाम को 4ः30 से 6ः30 बजे तक समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन ने सभी अधिकारियों को जानकारी के साथ इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

जन जागरण मंच छिंदवाड़ा करेगा कारसेवकों का सम्मान

छिंदवाड़ा। बुधवार को स्थानीय श्री राम मंदिर छोटा बाजार के हॉल में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य दिव्य मंदिर के निर्माण को लेकर सन् 1989 एवं 1992 के दौरान हुई कारसेवा के लिए सम्पूर्ण देश से लाखों आमजन साधू, संत अयोध्या में एकत्र हुए थे उसी समय छिंदवाड़ा से भी अनेकों कारसेवक अयोध्या के लिए गए थे। जन जागरण मंच के संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के शुभ अवसर पर छिंदवाड़ा जन जागरण मंच ने उन कारसेवक बंधुओं का अभिनंदन बुधवार को दोपहर 3 बजे श्री राम मंदिर हाल छोटा बाजार में करने का निश्चय किया है । इस अवसर पर सभी कारसेवकों को उपस्थित रहने का आह्वान संयोजक रमेश पोफली अधिवक्ता ने किया है । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में नागेन्द्र ब्रम्हचारी महाराज, जयदेव जैन एवं डॉ. गगन कोल्हे जी उपस्थित रहेंगे । कारसेवकों का सम्मान भगवा दुपट्टा, श्रीफल एवं मालाओं द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम समापन के समय मिष्ठान वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कारसेवा के लिए गए बंधु विलास नरोटे, शिव मालवी, हरिओम सोनी, विवेक पोफली, बीरबल साहू, रविन्द्र पोफली, अनिल गढ़ेवाल, भोलूसिंह, पुरूषोत्तम नौतानी, लालू यादव, सतीश देशपांडे, चौ. रामेसिंह, श्याम कारा, प्रदीप चिखलकर सहित अनेकों कारसेवक उपस्थित रहेंगे ।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Raksha Bandhan 2020
Raksha Bandhan 2020

Source