अभी तक 109 मरीज हुए स्वस्थ
Publish Date: | Tue, 04 Aug 2020 04:03 AM (IST)
छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के 10 हजार 474 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 9 हजार 782 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं 235 सैंपल की जांच लंबित है व 261 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 109 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 54 हजार 715 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 54 हजार 12 व्यक्तियों का होम क्वारंटाईन भी पूर्ण हो चुका है। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए 196 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 109 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 85 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।
कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित
छिंदवाड़ा। जिला पंचायत की खादी ग्रामोद्योग शाखा के प्रबंधक ने बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को कौशल विकास योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र युवक/युवती निर्धारित तिथि तक वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन करने के बाद उन्हें आवेदन की एक प्रति हार्ड कापी में प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत में जमा करना होगा ।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे