खमरा के जंगल में चल रहा था जुआ, 11 आरोपितों से एक लाख 40 हजार जब्त
Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:04 AM (IST)
फौटो 6
चांद पुलिस ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा। चांद पुलिस ने सोमवार की देर रात कार्रवाई करते हुए चांद व बिछुआ थाना की सीमा पर स्थित ग्राम खमरा के जंगल में दबिश देकर 11 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। जिनसे पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए हैं। चांद थाना प्रभारी एसआई दीपक डेहरिया ने बताया कि सोमवार की शाम 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सटोटी की पहाड़ी पर जुआ फड़ का संचालन हो रहा है जिसके बाद टीम तैयार की गई तथा जंगल में दबिश दी गई। मौके पर घेराबंदी कर 11 लोगों को पकड़ने में सफलता मिल गई। जिनसे 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को देख कई वहां से फरार हो गए जिन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस ने 10 मोबाइल तथा 10 मोटर सायकल भी बरामद की है। जंगल के समीप आरोपित तिरपाल व चादर बिछाकर जुआ खेल रहे थे बताया जा रहा है कि इस जुआ फड़ का संचालक पिछले कई महीनों से चल रहा है। लॉकडाउन के दौरान बकायदा इसका संचालक किया गया। सभी आरोपितों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपितों में दिलीप यादव निवासी खमरा, राजेश चौरसिया खमरा, दानसिंग रघुवंशी निवासी कुहिया, कृष्णकुमार वर्मा निवासी किशनपुर, इमाम शाह शहपुरा, रामावतार वर्मा निवासी गुमगांव, ऋषि राजपूत निवासी गुमगांव, दौलत वर्मा निवासी गुमगांव, इमदाद अली निवासी बिछुआ, उमेश चौरसिया निवासी हरनाखेड़ी, बालकुमार साहू निवासी बादगांव को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपितों को छुड़ाने के लिए चांद व बिछुआ के कई लोग सक्रिय हो गए तथा भीड़ लग गई। इस कार्रवाई में चांद थानाप्रभारी एसआई दीपक डेहरिया, एसआई कुलदीप सिंह, आरक्षक राजेश सनोडिया, विजय सनोडिया,गुरुमुख बघेल, निखिल उईके, जगमोहन का विशेष सहयोग रहा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे