कुलबहरा नदी के केचमेंट एरिया में रोपे जाएंगे 15 हजार बांस के पौधे
Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:08 AM (IST)
मृदा जल सरंक्षण के उद्देश्य से हो रहा कार्य, 25 हेक्टेयर में होगा पौधरोपण
फोटो-2
मनरेगा के तहत किया जा रहा पौधरोपण,
छिंदवाड़ा। कुलबहरा नदी के 25 हेक्टेयर केचमेंट एरिया में मनरेगा से लगभग 15 हजार 625 बांस के पौधे रोपे जा रहे हैं। 87.61 लाख रुपये की स्वीकृति के उपरांत बांस पौधारोपण के लिए गड्ढ़े खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्य के प्रारम्भ होने से लगभग 22 हजार 822 श्रमिक दिवस सृजित होंगे जिस पर कुल 43 लाख 36 हजार 238 रूपए की राशि व्यय होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 28 किमी की दूरी पर जिले की परासिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उमरेठ में जामुननाला क्षेत्र आता है। कुलबेहरा नदी के कैचमेंट एरिया को ट्रीट करने के लिए जामुन नाला जलाशय कुलबहरा नदी का मुख्य स्त्रोत है। जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र का भ्रमण कर वहां हो रहे भूमिक्षरण को देखते हुए बांस पौधारोपण और मृदा जल संरक्षण कार्य के लिए सीसीटी, एससीटी आदि मृदा संरक्षण की विभिन्ना संरचनाओं के निर्माण कार्य और पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तालाब गहरीकरण कार्य वन विकास निगम को दिए गए थे। प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार कुलबेहरा नदी के 25 हेक्टेयर कैचमेंट एरिया में बांस का रोपण, सीसीटी, सीपीटी, तालाब जीर्णोध्दार आदि कार्यो के लिए 87.61 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा अब बांस पौधारोपण के लिये गढ्ढे खुदाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
क्षेत्र में 15 हजार 625 बांस के पौधों का रोपण और सीसीटी का निर्माण होने से जहां भूमि में हो रहे भू-क्षरण में कमी आण्गी और मृदा की नमी बनी रहेगी, वहीं सीसीटी का कार्य पूर्ण होने पर वर्षा के जल को रोककर भूमि के अंदर पहुंचाने में मदद मिलेगी और स्थानीय श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर कार्य भी उपलब्ध होगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे