देश में 16वां, प्रदेश में 6वां स्थान
Publish Date: | Fri, 21 Aug 2020 04:12 AM (IST)
दस लाख की आबादी वाले शहर में छिंदवाड़ा की रैंकिंग में दस स्थान का उछाल
फोटो 1
नगर निगम मुख्यालय के सामने स्वच्छताकर्मियों को किया गया सम्मानित
फोटो 2
नगर निगम कार्यालय के सामने फोड़े गए फटाखे
छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में दस लाख की आबादी वाले शहरों की सूची में 10 स्थान की बढ़त बनाकर देश में 16वां स्थान बनाया है। पिछले साल छिंदवाड़ा की रैंकिंग 26 वें स्थान पर थी। वहीं प्रदेश स्तर की बात करें छिंदवाड़ा शहर का स्थान 6वां है। केंद्र सरकार के हाउसिंग एंड अरबन अफेयर मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का सर्वे किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा शहर को 6 हजार में 4 हजर 691 अंक मिले हैं। पहले चरण में 1155.04, दूसरे चरण में 1100 तीसरे चरण में 1266.38 और चौथे चरण में 11 सौ 69 अंक मिले हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही नगर निगम मुख्यालय में भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई। भाजपा नेता विजय पांडे, शिव मालवी, संतोष राय और हरिओम सोनी ने पटाखे फोड़कर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस दौरान स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया गया और मिठाई वितरित की गई। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि ओडीएफ प्लस प्लस में 500 और थ्री स्टार रैकिंग में 600 अंक मिले इस प्रकार इस केटेगरी के कुल 1500 में से 11 सौ अंक मिले। श्री सिंह ने बताया कि हम लगातार नंबर एक के लिए प्रयास कर रहे हैं, हालांकि पिछली रैकिंग में सुधार से भी स्थिति काफी बेहतर हुई है।
कहां चूक रहा है छिंदवाड़ा
स्वच्छता सर्वेक्षण की रेस में हर साल छिंदवाड़ा नंबर एक स्थान हासिल करने का प्रयास करता रहा है। हालांकि देश भर में दस लाख की आबादी वाले शहर में 16वां स्थान प्राप्त करना भी कम उपलब्धि नहीं है, लेकिन पिछले साल भी नंबर एक के लिए ही प्रयास किए गए। साल 2018 में पेपर वर्क में छिंदवाड़ा का काम पुख्ता नहीं रहा जिसके बाद 2019 में इसके लिए एक एनजीओ की सेवा ली गई, यही नहीं आमजन ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़ चढ़कर सहयोग किया, लेकिन सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता और कचरा निष्पादन ये दो ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें कही न कहीं नगर निगम के काम में कमी रह गई। जिसका असर ओवर आल रैंकिंग में भी पड़ा।
इनका कहना है
हम इस सफलता का श्रेय नगर निगम के कर्मचारियों को देते हैं, जिनके सामूहिक प्रयास से ये उपलब्धि मिली है। हम अगली बार और मेहनत करेंगे ताकि इस साल से भी बेहतर परिणाम आगे आने वाले समय में हासिल कर सकें।
हिमांशु सिंह, कमिश्नर नगर निगम
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे