चावलपानी स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित हो कोविड-19 सैंपल कलेक्शन केंद्र
Publish Date: | Mon, 10 Aug 2020 04:09 AM (IST)
तामिया, चावलपानी। जुन्नाारदेव विधानसभा के तामिया छेत्र के अंतर्गत चावलपानी-झिरपा इलाकों में सर्दी, खांसी, बुखार और वायलर फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं, वही इस क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टर सक्रिय हैं, जो इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान संभव नहीं है, दूसरी और चावलपानी, झिरपा क्षेत्र में जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया और भोपाल से काफी लोग वापिस अपने घर आ रहे हैं जिनकी न तो जांच हो रही है और न ही किसी को क्वारंटाइन किया जा रहा है। अब तो ग्राम पंचायत भी गांव में आने जाने वालों पर न?र नहीं रख रही है, वर्तमान में धान, सोयबीन की फसल की निंदाई के लिए मजदूर भी रायसेन होशंगाबाद की और रुख कर रहे हैं। ऐसे में भविष्य में कोरोना जैसी महामारी का नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो जाएगा। चावलपानी, झिरपा छेत्र में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, पुलिस प्रशासन द्वारा भी किसी भी मार्ग पर आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जा रही है। लोग मनचाहे तरीके से आवाजाही कर रहे हैं। अभी तक इस इलाके से कोरोना संदिग्ध लोगों का एक भी सैंपल नहीं लिया गया है जबकि यहां पर बड़े शहरों से लोगों का आना जाना जारी है। वर्तमान में तामिया में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन केंद्र है। वर्तमान में चावलपानी में भी एक सैंपल कलेक्शन केंद्र अति आवश्यक है। समय रहते प्रशासन नही जगा तो भविष्य में स्थिति का संभालना मुश्किल है। तामिया में प्रभारी सचिव दिनेश साहू के द्वारा बिना मास्क के घूम रहे और दुकानदारों पर 100 रुपये की चालानी कार्रवाई की है।
नए सहायक श्रम आयुक्त से बीएमएस पदाधिकारियों की सौजन्य भेंट
फोटो 8
केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त पी.के. दीक्षित से की सौजन्य भेंट
दमुआ। सहायक श्रम आयुक्त केंद्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा में लंबे समय से अधिकारी नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार एवं सार्वजनिक उद्योग के कामगारों को अपने कार्य के लिए क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय भोपाल जाना पड़ता था। मार्च 2019 में छिंदवाड़ा कार्यालय में पदस्थ सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय एन. के. वैद्य का दिल्ली स्थानांतरण होने के बाद से छिंदवाड़ा कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त का पद रिक्त था। इस संबंध में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के ने इसे लेकर श्रम मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर छिंदवाड़ा कार्यालय में सहायक श्रम आयुक्त की नियुक्ति करने का आग्रह किया था। जुलाई माह में पी.के. दीक्षित को छिंदवाड़ा कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय की जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को छिंदवाड़ा कार्यालय पहुंचकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे एवं भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ पीआरसी, एसटीआई के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने सहायक श्रम आयुक्त पी.के. दीक्षित का स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में पदस्थ स्टॉफ नितेश मंडलेकर एवं मानसिंह भी उपस्थित थे। इस सौजन्य भेंट में सहायक श्रमायुक्त से आग्रह किया कि लंबे समय से लंबित प्रकरणों की सुनवाई कोरोना वायरस के कारण नहीं हो पाई है। आपके नियुक्ति से मजदूरों को राहत मिलेगी।
पूर्व राज्य मंत्री ने खेतिहर मजदूरों को बांटे मास्क
सौंसर। कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ द्वारा खेतिहर मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया, मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक श्री मोहोड़ के द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी निरंतर अन्नापूर्णा रसोई के माध्यम से गरीब तबके के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, साथ ही सैकड़ों गरीब परिवारों को लॉकडाउन के दौरान निरंतर भोजन सामग्री कपड़े आदि का वितरण किया गया है। श्री मोहोड़ ने मजदूरों को शासन की योजना नुसार खाद्यान्ना प्राप्ति की जानकारी ली, साथ ही मास्क की अनिवार्यता, फिजिकल डिस्टेंस एव बार बार हाथ धोने की सलाह दी, विदित हो कि पूर्व मंत्री मोहोड़ द्वारा इसके पूर्व भी किसान, राहगीरों को मास्क एव सेनेटाइजर का वितरण किया गया है।
फोरलेन सड़क को लेकर नितिन गडकरी से मिले राहुल मोहोड़
फोटो 9
फोरलेन सड़क बनाने केंद्रीय सड़क मंत्री से की मांग
सौंसर। नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर बेलगाम दौड़ते बड़े वाहनों औवर लोड ट्रक, कंटेनरो से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, खास कर नगर कर बेलगांव से लेकर तो तहसील कार्यालय तक भारी आवागमन के दबाव के चलते अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं, दुर्घटनाओं को रोकने और राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के व्यवस्थित करण आदि मांगों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राहुल मोहोड़ के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए फोरलेन सड़क की समस्या से अवगत कराया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राहुल मोहोड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात करते हुए उन्हें सावनेर सौंसर छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग -547 को फोरलेन बनाने की मांग की है, क्योंकि वर्तमान में यह मार्ग टूलेन है, साथ ही नागपुर से सिवनी जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते सारा बड़ा ट्रैफिक सौसर मार्ग से गुजर रहा है, जिसके चलते सौसर मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। कई लोगों की जानें भी जा रही है।
भारी वाहनों के आवागमन से सावनेर सौसर छिंदवाड़ा सड़क पर अत्यधिक गड्ढे पड़ गए हैं, जो खासकर सड़क हादसों के कारण बन रहे हैं, नागपुर छिंदवाड़ा को जोड़ने एवं यातायात के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। इस मार्ग को फोरलेन से फोरलेन में उन्होंने से महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही छिंदवाड़ा के लघु उद्योगों तथा कृषि क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा एवं भविष्य में नागपुर सिंवनी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 के अधिकार के रूप में मिलेगा, चर्चा के दौरान यातायात को सुगम सुलभ ओर सौसर नगर के अंदर बने ओवर ब्रिज को लेकर भी चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल के बातों को गौर से सुनते हुए भारत सरकार के केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने सौंसर क्षेत्र की यातायात समस्या का समाधान ओर एनएच क्रमांक 547 नागपुर सौंसर छिंदवाड़ा मार्ग को टूलेन से फोरलेन करने आदि को लेकर जल्द ही संबंधित विभागों से चर्चा और इस काम को अमलीजामा पहनाने आदि को लेकर आश्वासन दिया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे