Top Story

24 घंटे में कोरोना के 20 नए मरीज मिले, अब 368 लोग संक्रमित हुए, 4 की मौत

Publish Date: | Mon, 24 Aug 2020 04:03 AM (IST)

नोट लीड खबर

कोरोना-19 : सौंसर में 6, मोहखेड़ में 5 अमरवाड़ा में कोरोना के तीन मामले सामने आए

फोटो 5

अमरवाड़ा के वार्ड 10 और 11 को सैनिटाइज किया गया।

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)।

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को 20 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। सौंसर और पांढुर्णा जैसे क्षेत्रों के बाद अमरवाड़ा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में भी मरीज मिल रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सौंसर में 6, मोहखेड़ में 5 अमरवाड़ा में तीन कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं परासिया, बिछुआ, चौरई और छिंदवाड़ा में कोरोना के एक एक नए मरीज मिले हैं। गौरतलब है कि जिले में अब तक 368 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 121 मरीज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 243 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

वकीलों से सात दिन कोर्ट नहीं आने की अपीलः

इधर जिला कोर्ट में आने वाले वकील की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय गौतम ने सभी सदस्यों से अपील की है कि बार के सदस्य के कोरोनाग्रस्त पाए जाने के कारण अधिवक्ता कोर्ट में सात दिन प्रवेश न करें। और जो कोरोना ग्रसित मरीज के संपर्क में आए हैं, वो 14 दिनों के लिए खुद को अलग थलग कर लें। ऐसा नहीं करने वालों को जिला प्रशासन से कहकर क्वारंटाइन करा दिया जाएगा।

पड़ोसियों के लिए सैंपल, 3 क्लीनिक होंगे सीलः

अमरवाड़ा। रविवार सुबह अमरवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 10 गांधी चौक मोहल्ला में एक 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई, साथ ही वार्ड क्रमांक 11 के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई जाने से एसडीएम रोशन राय, एसडीओपी संतोष डेहरिया, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले, तहसीलदार रेखा देशमुख तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगरपालिका की टीम विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवास के सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 में फायर ब्रिगेड सैनिटाइजर लेकर पहुंचा और पूरे वार्ड की सफाई करवाई। स्वास्थ्य अमला के द्वारा संक्रमित पाए जाने वाले परिवार से लगे हुए दस दस मकानों में रहने वाले पड़ोसियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 3 क्लीनिक पर मरीजों ने इलाज कराया था, उन्हें भी सील किया जा रहा है। इसी प्रकार सिंगोड़ी क्षेत्र के ग्राम राजोला में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से महिला के वार्ड वार्ड को क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि ग्राम बंधानी में भी एक युवक की 22 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।

हम लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं, आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो और लोग सुरक्षति तरीके से काम करें इसे लेकर लोगों को हिदायत दी जा रही है।

– सौरभ सुमन, कलेक्टर।

कहां कितने मरीज मिले

सौंसर 6

अमरवाड़ा 3

मोहखेड़ 5

पांढुर्णा – 2

बिछुआ -1

चौरई – 1

परासिया – 1

छिंदवाड़ा – 1

रेड जोन से आए कर्मचारी को शेल्टर होम भेजा

परासिया। बड़कुही नगर पालिका सीएमओ श्रीकांत गुप्ता ने रेड जोन से आए कर्मचारी को क्वारंटाइन करने शेल्टर होम भेज दिया। नगर परिषद के कर्मचारी सुनील त्रिवेदी बिना अवकाश सूचना के काम से अनुपस्थित थे। रेड जोन से वापस आकर उन्होंने ड्यूटी ज्वाईन करने के लिए नगर पालिका कार्यालय में आमद दी। रेड जोन से आने के कारण सीएमओ एसके गुप्ता ने उन्हें शेल्टर होम 14 दिन जाने के आदेश जारी कर दिए।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source