Top Story

पंच-ज अभियान अन्तर्गत छिन्दवाड़ा में किया गया 40 पौधों का रोपण

छिन्दवाड़ा:  म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में आज जजेस कॉलोनी छिन्दवाड़ा में पंच-ज अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण के घटक जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवर के संरक्षण, सुरक्षा और पुनर्संवर्धन के लिये पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें लगभग 40 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भदौरिया के साथ ही प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री चन्द्रदेव शर्मा, विशेष न्यायाधीश श्री राजीव कुमार आयाची, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविन्द कुमार गोयल, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री डी.एस.परमार, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश श्री एस.के.वर्मा, पंचम अपर जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार शर्मा, षष्टम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभिलाषा एन.मवार, जिला रजिस्ट्रार/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री प्रदीप सोनी और अन्य सभी न्यायाधीशगण उपस्थित थे। 
      अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोयल ने बताया कि पौधारोपण के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भदौरिया ने लगाये गये पौधों की उचित देखभाल और उनका संवर्धन विशेष रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पंच-ज अभियान के अन्तर्गत जिला प्राधिकरण तथा तहसील विधिक सेवा समिति अमरवाड़ा, चौरई, जुन्नारदेव, पांढुर्णा, परासिया और सौंसर में भी पैरालीगल वॉलेटिन्यर्स के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।