जिले में जारी है वर्षा का दौर, अब तक 570 मिमी बारिश दर्ज
Publish Date: | Sun, 09 Aug 2020 04:04 AM (IST)
मक्के की फसल को हो रहा फायदा, अब तक चौरई में सर्वाधिक वर्षा दर्ज
फोटो 3 और 4
तामिया में भारी बारिश के कारण शाम की तरह नजारा दिखता है।
छिंदवाड़ा। जिले में वर्तमान में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग को पूर्वानुमान भी था कि आने वाले पांच दिन तक जिले में लगातार बारिश होगी। जिले में अब तक औसत 570 मिमी बारिश दर्ज की जा चुक है। जिले में वर्तमान में मक्के की फसल सर्वाधिक है इस बारिश से मक्के की फसल को फायदा ही होगा। हालांकि पूर्व में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ही तेज हवा चली थी जिसके कारण मक्के की फसल कुछ स्थानों पर आड़ी हो गई थी। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो जिले भर में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार- शनिवार की रात भर जिले में बारिश दर्ज की गई जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए।
– गहरानाला उफान पर, यातायात बाधित
नागपुर मार्ग पर स्थित गहरानाला उफान पर आ गया जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया। शुक्रवार-शनिवार की रात भर बारिश होने से यह स्थिति उत्पन्ना हो गई। गहरानाला के दोनों तरफ कई किमी तक वाहनों की कतार लग गई जो कि सुबह 10 बजे के बाद ही मार्ग पर आवागमन शुरु हो पाया। गौरतलब है कि नागपुर मार्ग पर वर्तमान में ट्रैफिक पांच गुना बढ़ा हुआ है जिसके कारण इस मार्ग पर बारिश में लगातार जाम लग जाता है।
– चौरई में 750 मिमी बारिश
अभी बारिश का आधा सीजन बचा है लेकिन अच्छी बारिश के कारण कई विकासखंड़ों में बारिश पिछले वर्ष की तुलना में डबल दर्ज की जा चुकी है। अब तक स्थिति में जहां पिछले वर्ष इसी अवधि में 416 मिमी बारिश हुई थी वहीं वर्तमान में 570 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष औसत वर्षा से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई जिससे साल भर जिले का जलस्तर अच्छा बना रहा था जलाशयों में पानी रहा। अब तक चौरई में 750 मिमी, छिंदवाड़ा में 479 मिमी, मोहखेड़ में 587 मिमी, तामिया में 512 मिमी, अमरवाड़ा में 680 मिमी, हर्रई में 320 मिमी, सौंसर में 630 मिमी, पांढुर्ना में 610 मिमी, बिछुआ में 545 मिमी, परासिया में 545 मिमी, जुन्नाारदेव में 715 मिमी, चांद में 489 मिमी तथा उमरेठ में 505 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
– माचागोरा जलाशय के गेट खुले, लेवल 623.20 मीटर
लगातार बारिश के कारण जिले के जलाशय व तालाबों में पानी लगातार बढ़ रहा है। बारिश ने पेंच नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है वहीं माचागोरा जलाशय के एक गेट के बाद दूसरा गेट खोल दिया गया। गेटों को 60-60 सेंटीमीटर तक खोलकर करीब 200 क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया। बुधवार को डेम का जलस्तर 623.34 मीटर तक पहुंच गया था जिसे गुरुवार को 14 सेंटीमीटर घटाया गया। वर्तमान में डेम का लेवल फिलहाल 623.20 मीटर बना हुआ है। मौसम विभाग ने 8 से 12 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है उसके हिसाब से अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल रहने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
Posted By:
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे