शनिवार को सौंसर में फिर मिले 6 नए मरीज
Publish Date: | Sun, 23 Aug 2020 04:06 AM (IST)
सौंसर। नगर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, महाराष्ट्र से आए हुए युवक ने सौंसर नगर में संक्रमण की शुरुआत की थी जो अब निरंतर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शनिवार को दूसरे दिन भी सौंसर नगर में संपर्क सूची के अनुसार 5 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वहीं ब्राह्मण पीपला एक व्यक्ति के रिपोर्ट संदेह के घेरे में आई है। गौरतलब है कि गुरुवार को एक साथ वार्ड नंबर 2 और 3 से 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है, यहां से 35 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, अब इन्हीं से जुड़े शनिवार 5 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है, जिसके बाद में प्रशासन के द्वारा वार्ड नं 5 के 38 लोगों को क्वारंटाइन किया है, वहीं नगर की चार दुकानों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया है, नगर में अब कोरोना मरीजो का आंकड़ा 16 हो गया है, अब लोगों के द्वारा सौंसर में कुछ दिनों के लिए लॉक डाउन की मांग की जा रही है।
वार्ड नंबर 2 और 3 के बाद अब वार्ड 5 में पहुंचा कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण नगर में अब धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है, वार्ड नंबर 2 और 3 के बाद अब कोरोना ने क्रमांक 5 में पैर पसार दिए हैं। शनिवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में इन 5 लोगों के संपर्क में वार्ड क्रमांक 5 के कई परिवार आए थे, 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में तहसीलदार डॉक्टर अजय भूषण शुक्ला बीएमओ डॉ. एन.के. शास्त्री कोविड-19 प्रभारी हेमराज बोकडे, सौंसर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर सीएमओ सुरेंद्र उइके ने कर्मचारियों के साथ मोर्चा संभाला, प्रशासन की टीम ने वार्ड क्रमांक 5 में पहुंचकर संक्रमण कारियों के संपर्क में आए हुए लोगों की हिस्ट्री खंगाली। जिसमें 38 लोगों को प्रशासन के द्वारा सौंसर हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें महिला पुरुष बुजुर्ग और छोटे बच्चों का भी समावेश है।
सौंसर में लॉक डाउन करने की उठ रही है मांग
सौंसर में लोगों के द्वारा कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन करने की मांग भी की जा रही है, डॉ. आशीष भट्टड़, विश्व हिंदू परिषद के योगेश गवनेकर, महिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी सीमा ठाकरे, युथ आफ सौंसर के योगेश सोमकुंवर, औषधि विक्रेता संघ अनिल पालीवाल, भाजपा नेता प्रदीप ठाकरे, अन्नापूर्णा रसोई के विकास शर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि लगातार सौंसर क्षेत्र में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए यदि प्रशासन के द्वारा कुछ दिनों का लॉकडाउन नगर में लगा दिया जाता है,तो इससे सौंसर क्षेत्र की जनता को अवश्य ही लाभ मिलेगा, साथ ही संक्रमण भी नहीं मिलेगा प्रशासन ने लाक डाउन करना चाहिए।
वर्जन…
शनिवार को फिर सौंसर नगर के 5 और ब्राह्मण पीपला के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद में वार्ड क्रमांक 5 के 38 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, साथ ही नगर में मुंह पर मास्क नहीं बांधने और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
अजय शुक्ला, तहसीलदार
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे