ऑनलाइन प्रशिक्षण में होने वाली समस्या का किया निराकरण
Publish Date: | Fri, 21 Aug 2020 04:12 AM (IST)
फोटो 6
अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण संपन्ना
छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में ई कार्यालय, प्रशिक्षण, बैठक आदि को सुदृढ बनाने के लिए गुरुवार को जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के निर्देशन पर जिले में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आईटी कोआर्डिनेटर विशाल सिंह ठाकुर के द्वारा आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के अधिकारी, कर्मचारी वेबीनार के माध्यम से उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में विशाल सिंह ठाकुर के द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण मीटिंग में आनी वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्रदान की । अंत में जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आने वाली समस्याओ का उचित निराकरण करने एवं कोरोना संक्रमण काल में आवश्यक सावधानियां बरतने, फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करने और फेस मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिए गए।
विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम आज
छिंदवाड़ा। बजरंग दल जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम सभी प्रखंडों में सम्पन होने के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय में दादा धुनी वाले मंदिर में शुक्रवार दोपहर 1 बजे से रखा गया है। जिसमे कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम संपन्ना किया जाएगा। जिले के पदाधिकारी एवं नगर की टोली उपस्थित रहेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे