Top Story

दीपिका पादुकोण ने सिली फटी पैंट तो रणवीर सिंह ने उठाई सैंडल्स, ऐसा हो पति-पति का रिश्ता तो फिर बात ही क्या

जब भी बात आती है बॉलीवुड के परफेक्ट पति-पत्नी की तो हमारे जेहन में सबसे पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम आता है, जिनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक, मजेदार बातें और एक-दूसरे को प्यार करने के तरीके पर सब दिल हार बैठे हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है क्यों एक-दूसरे से इतने अलग होने के बाद भी इन दोनों का रिश्ता एकदम परफेक्ट है।

दीपिका के चेहरे से ही जहां समझदारी झलकती है तो वहीं रणवीर थोड़े शरारती किस्म के हैं। जहां दीपिका एक रिलेशन में बुरी तरह धोखा खाने के बाद भी खुद को मजबूत बनाए हुए थीं, तो वहीं रणवीर उनके दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे।

अक्सर पति-पत्नी इस बात को भूल जाते हैं कि किसी भी रिश्ते में साझेदारी निभाने से पहले एक-दूसरे को समझने और जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपने कभी नोटिस किया हो तो उन कपल्स की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा कमाल की होती है जो पहले दोस्त फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और उसके बाद पति-पत्नी का रिश्ता निभाते हैं। दीपिका रणवीर के रिश्ते में भी कुछ ऐसा ही है, जहां दोनों की दोस्ती हैप्पी मैरिड लाइफ में बदल गई। रिश्ते टूट जाते हैं, लेकिन प्यार कभी नहीं मरता…. क्यों आशा नेगी की ये बात हर कपल को सुननी चाहिए

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण


इन दोनों के रिश्ते की खूबसूरती यही है कि दोनों स्टार कपल वाली फॉर्मेलिटी को भूलकर एक-दूसरे के साथ बस हर पल को एन्जॉय करना चाहते हैं। जहां सरेआम दीपिका रणवीर की फटी पैंट सिलने से पीछे नहीं रहीं, तो वहीं रणवीर भी ससुराल में दामाद जी की इमेज को भूल मैडम के सैंडल्स उठाने से बाज नहीं आए। लेकिन कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि अगर हर पति-पत्नी इन दोनों की तरह अपने रिश्ते में स्पेस, प्यार और सम्मान को जगह दें तो उनका रिश्ता भी वाकई खूबसूरत हो सकता है…

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण


* पति-पत्नी कुछ समय बाद ही घर की जिम्मेदारियों में फंसकर अपने रिश्ते के हसीन लम्हों को एक साइड कर देते हैं वो सरासर गलत है। आपको इस बात को कभी भूलना नहीं चाहिए कि परिवार आप दोनों से ही है। आपके रिश्ते मधुर होंगे तो परिवार की खुशियां भी बनी रहेगीं।

* घर और परफेक्ट रिश्ता चलाने के लिए पैसे सबसे ज्यादा जरूरी हैं, लेकिन कैसी भी स्थिति क्यों न हो, इसका असर आपके रिश्ते पर नहीं पड़ना चाहिए। इस स्टार कपल के रिश्ते में एक समय ऐसा भी आया था जब दीपिका रणवीर से ज्यादा पैसे कमाती थीं, लेकिन इसके बाद भी उनके रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस हरकत की वजह से उड़ने लगी थीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें, असल जिंदगी में हो ऐसा तो यूं बरतें सावधानी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण


* हर रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान की भावना बनी रहे। इस बात को गांठ बांध लीजिए कि अगर आप रिश्ते को लेकर जिम्मेदार नहीं हैं तो उसे लापरवाह कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि बिना जिम्मेदारी के किसी भी रिलेशनशिप को स्ट्रांग नहीं बनाया जा सकता।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण


* आप दोनों का रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न हो, चाहे आपके पार्टनर कितना भी समझदार क्यों न हो। रिश्ते में छोटी-मोटी लड़ाई या खटर-पटर लगी ही रहती है। लेकिन ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप गुस्सा होने के बाद आप अपने पार्टनर को कैसे ट्रीट करते हैं।