Top Story

आयुर्वेदा में भाग्यश्री गावंडे ने की पीएचडी

Publish Date: | Thu, 20 Aug 2020 04:06 AM (IST)

सौंसर। सौंसर क्षेत्र की गांवडेज मध्य भारत आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की संचालिका डॉ. भाग्यश्री गावंडे को उनके द्वारा आयुर्वेदा में किए गए ऋतु आयुर्वेदा सिस्टम नामक अनुसंधान कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि से हाल ही में सम्मानित किया गया है, सौंसर क्षेत्र में प्रथम बार किसी को आयुर्वेदा के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया है, यह उपाधि उन्हें बेलगेट यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हायर एजुकेशन सेंटर हैदराबाद से प्राप्त हुई है, चर्चा के दौरान भाग्यश्री गावंडे ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से आयुर्वेदा के क्षेत्र में उनके द्वारा निरंतर अनुसंधान कार्य किया जा रहा है, इस उपलब्धि पर उन्हें उनके पति डॉ. राजेश गावंडे का विशेष योगदान रहा है, इसलिए इस उपलब्धि का श्रेय उन्हें देती हु, इस उपलब्धि पर उन्हें नगर के गणमान्य नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई है।

कोरोना संक्रमण के कारण स्पीड पोस्ट भी हो गया पैदल

स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री से भेजी हुई सामग्री नहीं पहुंच रही लोगों तक

सौंसर। कोरोना संक्रमण का खतरा इन दिनों आम लोगों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस विभाग को भी भुगतना पड़ रहा है, कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों पूरा परिवहन आवागमन बंद है, जिसके कारण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पहुंचने वाली डाक सामग्री रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट लोगों तक पहुंचने में लंबा का समय लग रहा है। यहां पर स्पीड पोस्ट को भी कोरोना के पैदल कर दिया है, बीते दिनों हुए राखी त्योहार में भी अब तक बहनों के द्वारा भाइयों को भेजी हुई राखियां नहीं मिली है, पोस्ट ऑफिस विभाग का स्पीड पोस्ट भी अब पैदल हो गया है।

परिवहन के कारण स्पीड पोस्ट भी हो गया है पैदल

फोटो 15

सौंसर स्थित डाक विभाग का कार्यालय

सौंसर। कोरोना संक्रमण के चलते सौंसर की ओर से नागपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल इंदौर जबलपुर, अन्य जगह पर आवागमन पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, जिसका खामियाजा इन दिनों कई उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है, पूर्व में अपनी जरूरत के कागजातों को या फिर संदेशों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की सेवाएं लेते हुए लोगों के द्वारा यहां से प्रदेश एवं देश के अन्य भागों में पहुंचाने का कार्य किया जाता था, परंतु कोरोना संक्रमण जब से चल रहा है, तबसे स्पीड पोस्ट भी पैदल हो चुका है, कोरोना संक्रमण स्पीड पोस्ट की गति पर विराम लगा दिया है, लोगों के द्वारा स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री के द्वारा भेजी गई सामग्री जानकारी 13 से 16 दिन गुजरने के बाद भी उनके रिश्तेदारों एवं विभागों कार्यालयों में नहीं पहुंच रही है,जिसके कारण लोगों के कई महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए हैं।

रोज नहीं आ रही गाड़ियां, इसलिए हो रही है देरी

स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री में हो रही देरी को लेकर पोस्ट विभाग के कर्मचारी आवागमन परिवहन की समस्या बता रहे हैं, पूर्व में नियमित गाड़ियां चालू रहती थी तो यहां से प्रदेश देश के किसी भी भाग में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 1 दो दिन में रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट की डाक यहां से निकल जाती थी, परंतु पिछले 5 महीनों से निरंतर कोरोना संक्रमण चल रहा है जिसके कारण संपूर्ण जिले प्रदेश की परिवहन यात्री गाड़ियां ठप्प है, जिसके कारण यहां से निकलने वाली स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री की डाक नहीं निकल रही है, 10 दिन में एक बार गाड़ी आ रही है,और उसी गाड़ीयो के माध्यम से रजिस्ट्रीया स्पीड पोस्ट की डाक निकाली जा रही है, इसलिए लोगों तक उनकी सामग्री डाक पहुंचने में देरी हो रही है, ऐसी भी जानकारी मिली है कि जब तक परिवहन व्यवस्था पुन? सुचारु रुप से संचालित नहीं होती तब तक डाक विभाग का कार्य और लोगों तक पहुंचने वाली सामग्रियां पहुंचाने में देरी होगी।

जंगल सत्याग्रह वर्षगांठ पर होंगी संगोष्ठी

सौंसर। तहसील में ग्राम पंचायत खुटामा के ग्राम नवथल में स्थित लाखनवाड़ी में 90 वर्ष पूर्व हुए जंगल सत्याग्रह की वर्षगांठ पर संगोष्ठी होकर सत्याग्रह स्थल को भेंट दी जाएगी। जंगल सत्याग्रह स्थल की पहचान बनान के अभियान से जुड़े दिनकर पातुरकर ने बताया कि 21 अगस्त को सत्याग्रह स्थल को सुबह 9.30 बजे भेट दी जाएगी। यहां सत्याग्रह स्थल पर स्मारक बनाने, बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने निर्धारित कार्यक्रमों के संचालन का संकल्प लिया जाएगा। इसी तरह सौंसर में सिविल लाइन स्थित तर्कषील संस्था कार्यालय में जंगल सत्याग्रह पर संगोष्ठी होंगी। कोविड-19 के नियमों के चलते इस आयोजन में जंगल सत्याग्रह कार्यक्रम से जुड़े लोग शामिल होंगे। अन्य लोगों को फसेबुक लाइव से जोड़ा जाएगा। जंगल सत्याग्रह की पहचान बनाने में अमुल्य योगदान देने वाले षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर द्वारा इस अभियान के विषय पर तैयार विडियों का लोकार्पण किया जाएगा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source