गुरैया सब्जी मंडी व गांधी गंज भी सोलर पैनल से होंगे रोशन
Publish Date: | Thu, 20 Aug 2020 04:05 AM (IST)
मंडी समिति ने प्रस्ताव बनाकर पहुंचाया मंडी बोर्ड, लंबे समय से है कार्ययोजना को स्वीकृति का इंतजार
छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी कुसमेली अंतर्गत आने वाली कुसमेली मंडी, गुरैया सब्जी मंडी व गांधी गंज को सोलर पैनल से रोशन करने की कार्ययोजना बनाई गई थी। जिसमें से मंडी बोर्ड ने कुसमेली मंडी में स्वीकृति दी तथा सोलर पैनल लगाए गए जो वर्तमान में चालू नहीं हो पाए है। गुरैया सब्जी मंडी व गांधी गंज का प्रोजक्ट बनाया तो गया लेकिन वह ठंडे बस्ते में चला गया। मंडी समिति ने फिर से गुरैया सब्जी मंडी व गांधी गंज का सोलर उर्जा से रोशन करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा लेकिन अभी उसके लिए स्वीकृति नहीं मिल पाई है। पूर्व में जो प्रोजेक्ट बनाया गया उसके तहत तीनों स्थान को सोलर पैनल से रोशन कर लाखों रुपए का प्रतिमाह का बिल बचाना था। पूर्व की मंडी समितिने प्रस्ताव को हरी झंडी दी जिसके तहत आगे की कार्ययोजना मंडी बोर्ड को तैयार करनी थी लेकिन मामला मंडी बोर्ड स्वीकृति के लिए पहुंचा लेकिन गांधी गंज व गुरैया मंडी के लिए वर्तमान स्थिति में कोई अता पता ही नहीं है।
– मंडी प्रबंधन ने तैयार की थी कार्ययोजना
मंडी समिति के प्रस्ताव के बाद आगे की कार्ययोजना मंडी प्रबंधन ने बनाई थी जिसके तहत यह प्रस्ताव तैयार किया गया कि कितने वर्गमीटर में यह सोलर पैनल लगाया जाएगा। प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन उस प्रस्ताव को आगे कोई अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। गौरतलब है कि मंडी में प्रतिमाह लाखों रुपए का बिजली बिल का भुगतान किया जाता है।
– वर्तमान में अधिकारियों को जानकारी ही नहीं
सोलर पैनल लगाने का जो प्रस्ताव तैयार किया गया उसकी जानकारी वर्तमान में अधिकारियों को नहीं है यहां तक मंडी बोर्ड पहुंचकर वह फाइल भी गुम हो गई है। सोलर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए शासकीय इमारतों में सोलर पैनल का उपयोग किया जा रहा है लेकिन मंडी बोर्ड के पास गांधी गंज व गुरैया सब्जी मंडी का प्रोजेक्ट अटका हुआ है। वर्तमान में कुसमेली मंडी में सोलर पैनल लगा तो है लेकिन इंजीनियर के नहीं आने से सोलर पैनल नहीं लग पाया है।
– विभाग नहीं ले रहा रुचि
कुसमेली मंडी संभाग की ए क्लास मंडियों में शामिल है प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व की प्राप्ति होती है। मंडी समिति ने इस प्रोजेक्ट के अलावा कई और प्रोजेक्टों को हरी झंडी दी लेकिन प्रोजेक्टों को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। पूर्व में मंडी में भव्य गेट का निर्माण के साथ ही मंडी का नाम मेजर अमित ठेंगे के नाम पर रखने का भी प्रस्ताव भी पास हुआ था लेकिन मंडी बोर्ड ने मामले का दबा दिया है।
– सोलर पैनल से होगा राजस्व प्राप्तमंडी समिति ने जो कार्ययोजना बनाई है उसके तहत सोलर पैनल से बिजली पैदा की जाएगी जिसका उपयोग मंडी में किया जाएगा तथा जो बिजली अतिरिक्त होगी उसे एमपीईबी को बेचा जाएगा जिससे एमपीईबी मंडी को भुगतान करेगा, लेकिन सोलर पैनल शुरु नहीं होने से अभी ना ही आमदनी शुरु हुई ना ही लाखों के बिजली बिल से छुटकारा मिला है। गांधीगंज व गुरैया मंडी में सोलर पैनल लगातार मंडी राजस्व प्राप्त करेगा।
– इनका कहना है।मंडी विकास के लिए कई प्रोजेक्ट तैयार किए गए है जिसकी स्वीकृति के लिए मंडी बोर्ड पहुंचाया गया है। गांधी गंज व गुरैया मंडी में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर मंडी बोर्ड के पास पहुंचाया गया है। जिसकी स्वीकृति के बाद कार्य किया जाएगा। कुसमेली मंडी का सोलर पैनल शुरू नहीं हुए है जल्द इंजीनियर आएगा।
एस.के. अहिरवार, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, कुसमेली छिंदवाड़ा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे