Top Story

बाजार में दोगुने दाम पर बिक रहा यूरिया, किसानों को सोसाइटी के लगाने पड़ रहे चक्कर

Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:08 AM (IST)

लीड…

कृषि विभाग का दावा । 1 लाख टन यूरिया का लक्ष्य, अब तक जिले में पहुंचा 63 हजार टन

ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही समस्या

फोटो 3

चौरई में यूरिया के लिए लगी किसानों की कतार

छिंदवाड़ा। कोरोना के संकट काल के बीच किसान भी उबरने की कोशिश में लगा है, लेकिन अब उसे बोवनी के बाद अपनी फसल के लिए यूरिया के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सोसायटी के बाहर लंबी लाइन लगी हुई हैं कई किसान तो बैंरग लौट रहे हैं। कई सोसायटियों में विवाद की स्थिति उत्पन होने पर पुलिस की आवश्यकता पड़ रही है। वहीं निजी दुकानों में भरपूर यूरिया उपलब्ध है जो कि दोगुने दामों में किसानों को उपलब्ध हो रही है। वर्तमान समय में जिले में यूरिया का संकट देखने को मिल रहा है लेकिन कृषि विभाग का दावाजरुर है जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है पिछले वर्ष 30 अगस्त तक जिले में 67 हजार टन यूरिया पहुंचा था वहीं इस वर्ष 20 अगस्त तक जिले में 63 हजार टन यूरिया पहुंच चुका है। स्टॉक में यूरिया रखा हुआ है लगातार सप्लाई की जा रही है।

– 20 प्रतिशत प्रायवेट में होती है सप्लाई

जिले में जो यूरिया की सप्लाई की जाती है उसमें से 20 प्रतिशत निजी एजेंसियों को दी जाती है जो शासन द्वारा तय रेट पर बेचते हैं, लेकिन सोसायटियों में यूरिया की कमी देखने में मिलती है जबकि प्रायवेट फर्मों में यूरिया की भरमार होती है। बिना बिल के ही किसानों को ज्यादा कीमत में यूरिया व अन्य उर्वरक बेचे जाते हैं। यूरिया के लिए किसानों का गुस्सा जबसड़क पर फूटता है तो किसान निजी दुकानदारों की शिकायत करते हैं लेकिन अधिकारी बिल के आधार पर कार्रवाई की बात करते हैं। किसानों को किसी भी तरह का बिल नहीं दिया जाता है जिसके कारण किसान कृषि विभाग से शिकायत नहीं कर पाते हैं।

– 442 हजार हेक्टेयर में हुई है बोनी

इस खरीफ मौसम में जिले में 4 लाख 89 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुध्द 4 लाख 42.204 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 2.43 प्रतिशत बोवनी की गई है। जिले में अभी तक 84.18 प्रतिशत क्षेत्र में अनाज, 90 प्रतिशत क्षेत्र में दलहन, 135.14 प्रतिशत क्षेत्र में तिलहन और 92.07 प्रतिशत क्षेत्र में रेशे वाली फसलों की बोनी की गई है। जिले में अनाज फसलों में 32 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूध्द 20.600 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 270 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूध्द 247.550 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का की बोवनी की गई है।

-इनका कहना है।

खरीफ के सीजन में जिले में 1 लाख टन यूरिया का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 20 अगस्त तक 63 हजार टन जिले को प्राप्त हो चुका है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में पांच हजार टन ज्यादा है। जिले में 30 सितंबर तक एक लाख टन यूरिया की सप्लाई की जाएगी।

जे.आर. हिड़ाऊ, उपसंचालक, कृषि विभाग, छिंदवाड़ा

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source