ᅠशिवलिंग का सहस्त्रधाराओं से अभिषेक कर कार्यक्रम का समापन
Publish Date: | Tue, 04 Aug 2020 04:04 AM (IST)
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार में स्थित प्राचीन पंचमुखी शिवलिंग का सावन माह के पांचवे एवं अंतिम सोमवार को वैदिक मंत्रोउच्चारण ,घंटा ,शंख, नगाड़ों के साथ भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। सत्य धर्म मंडल श्री राम मंदिर समिति के प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान भोले नाथ जी से इस वर्ष देश एवं विश्व में फैली कोरोना महामारी को समाप्त करने एवं आये हुए संकट से मुक्ति सुख समृद्धि,अच्छी बारिश के लिए सहस्त्र धाराओं ,नर्मदा जल से अभिषेक कर प्रार्थना की गई एवं अभिषेक कार्यक्रम का समापन हुआ समिति ने श्रद्धालुओं, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कोरोना महामारी में जो सहयोग मंदिर समिति को दिया उसके प्रति आभार प्रकट किया भगवान की आरती फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए की गई ।
– शिवलिंग का भस्म के साथ रुद्राभिषेक
अनगढ़ हनुमान मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार को आज महाकालेश्वर शिवलिंग का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया। मंदिर के महंत नागेन्द्र ब्रह्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उज्जैन में विराजमान 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल का भस्म से महाभिषेक फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में किया गया। बम बम भोले के जयकारे से सारा वातावरण शिव मय हो गया और भगवान की आरती की गई।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे