सौ पौधों को गोद लेकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:01 AM (IST)
छिंदवाड़ा। समाधान फाउंडेशन गर्ल्स टीम के द्वारा पी.जी. कॉलेज में 100 पौधों को गोद लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मुहिम में जुड़ने हेतु संस्था के सचिव अकाश सूर्यवंशी ने लोगों से अपील की है कि जैसे एक बच्चे को पाला जाता है वैसे पौधों की देखरेख करें। इस दौरान संस्था की समाज सेविकाएं मोनिका परिहार , दीक्षा शर्मा, महिमा बनोदे , सौम्या पटवारी, ज्योति भलावी, रचना, यती साहू, कृष्णा कुमारी, नयन, ज्योति बोनेकर उपस्थित थी।
बीमार युवक का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव
छिंदवाड़ा। मंगलवार को अमरवाड़ा ब्लाक के कोंडरा निवासी 24 वर्षीय युवक जो 15 दिनों से बीमार चल रहा था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक 3 दिन पहले अमरवाड़ा अस्पताल इलाज कराने आया था। उसका स्वाव सैंपल लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया था।उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित युवक 15 दिनों से घर पर था उसके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं उसके परिजनों को कोंडरा स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। एसडीएम रोशन राय जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा ग्राम में जाकर क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल के कोरोना यूनिट के लिए रेफर किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे