केसीसी के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों के फार्म जमा कराएं
Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:09 AM (IST)
पशु चिकित्सा सेवायें की विभागीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्ना
छिंदवाड़ा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ एच जी एस पक्षवार की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभागीय मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में अतिरिक्त उप संचालक डॉएमके मौर्य, सिविल सर्जन डॉउमेश निरापुरे, सहायक संचालक डॉअभिषेक शुक्ला, डीआईलैब इंचार्ज डॉएसआरसूर्यवंशी, डॉसुभाष बाबू दोहरे, डॉप्राची चड्डा तथा जिले के सभी विकासखंडों से आए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी और पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ उपस्थित थे। डॉ पक्षवार ने पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए कि दुग्ध उत्पादन करने वाले पशुपालक किसानों के पशुओं के पालन पोषण के लिए अधिक से अधिक संख्या में उनके फार्म किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में जमा कराएं और किसानों को इसका लाभ दिलाएं। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनायें एनएडीसीपी, एनएआईपी इन ऑफ, कड़कनाथ, कुक्कुट ईकाई, पशु संजीवनी 1962, मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत गौ-शाला निर्माण, आत्मनिर्भर भारत अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 7 सहायिका के अनंतिम चयन पर दावे, आपत्ति आमंत्रित
छिंदवाड़ा। एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई की परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के हर्रई विकासखंड के 11 आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विकासखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा 11 अभ्यर्थियों का अनंतिम चयन किया गया है। इस संबंध में यदि किसी आवेदक को आपत्ति हो तो वह तथ्यात्मक दस्तावेज के साथ अपने दावे/आपत्ति आगामी 24 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र लेंडियाटोला में धनकुमारी उइके, मुर्गीटोला-एक में मीरा पंद्राम, देवरी में उमा बट्टी और पड़ाव वार्ड क्रमांक-10 में नीतू शर्मा का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी केंद्र बिछुआ में कुमारी अनिता कुड़ापे, अतरिया-एक में कुमारी सुमरवती भारती, अतरिया-2 में काशी भारती, हर्रई बस्ती वार्ड क्रमांक-10 में आरती सोनी, मोहरिया में शीशवती सरयाम, हाथीखोह में मधुरमा बाडिवा और जामुनटोला (गुनगुच-2) में संगीता इनवाती का आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिये अनंतिम चयन किया गया है।
एसआईएस में पंजीयन कराने के निर्देश
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉआरके मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम में पंजीयन होना आवश्यक है। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी 30 अगस्त तक स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम में पंजीयन कराएं ताकि परीक्षा से संबंधित ऑनलाईन जानकारी उन्हें मोबाईल या लॉगिन आईडी पर मिल सके।
आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के अंतर्गत प्रदेश के असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराने और उनके हित संवर्धन के लिए योजना के संचालन व क्रियान्वयन में महसूस की गई कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश में कंडिका-15 के बाद कंडिका-16 जोड़ने के लिये आदेश जारी किए गए हैं । जारी आदेश के अंतर्गत विहित प्राधिकारी के अभिमत पर अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपील व विसंगतियों (त्रुटियों) का निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नामित अपर कलेक्टर को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और नगर निगम आयुक्त के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, श्रम पदाधिकारी व सहायक श्रम पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
संबल योजना 2018 के अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनके हितलाभ के प्रकरण निरस्त किए गए हैं, उनके द्वारा सभी साक्ष्यों सहित अपना पक्ष विहित प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने पर विहित प्राधिकारी इस आवेदन पर विचार करने के साथ ही आवश्यक जांच कर अपने अभिमत सहित अपीलीय प्राधिकारी को निराकरण के लिए प्रतिवेदन भेजेंगे । अपीलीय प्राधिकारी विहित प्राधिकारी के विनिश्चय की तारीख से 30 दिन के भीतर विहित प्राधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संतुष्ट होने की दशा में अपील स्वीकार कर सकेंगे । अपीलीय प्राधिकारी 30 दिवस की कालावधि का अवसान होने के बाद भी यदि यह समाधान हो जाता है कि ऐसा व्यक्ति अपील दर्ज कराने से समुचित कारण से निवारित था तो उसकी अपील ग्रहण कर सकेंगे।
परीक्षाओं के आवेदन पत्र एमपीऑनलाईन से भरने की तिथियां घोषित
छिंदवाड़ा। छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉआरके मिश्रा ने बताया कि एमए एमएससी, एमकॉम, एमलिब, पीजीडीसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी, बीएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एवं जनवरी-फरवरी 2020 में एटीकेटी की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र एमपीऑनलाईन के माध्यम से भरने की तिथियां घोषित कर दी गई है । विद्यार्थी सामान्य शुल्क के साथ 26 अगस्त तक, विलंब शुल्क 100 रूपये के साथ 29 अगस्त तक और विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ 2 सितंबर तक अपने परीक्षा आवेदन पत्र एमपीऑनलाईन के माध्यम से भर सकते हैं। एमए एमएससी, एमकॉम, एम लिब, पीजीडीसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी, बीएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड एवं एटीकेटी की परीक्षा में एक विषय के लिए परीक्षा शुल्क 760 रुपये और परीक्षा संचालन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। एटीकेटी के लिये दो विषय का परीक्षा शुल्क एक हजार 520 रुपये और परीक्षा संचालन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे