घरों घर हुई दिगम्बर जैन महामुनिराजों की पूजन
Publish Date: | Tue, 04 Aug 2020 04:02 AM (IST)
छिंदवाड़ा। सकल जैन समाज के साथ दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के जिन शासन सेवकों ने कोरोना संक्रमण काल में घरों घर भक्ति भाव पूर्व दिगंबर मुनिराजों की पूजन कर वात्सल्य का पर्व रक्षाबंधन एवं श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक मनाया। सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैने बताया कि आज ही के दिन श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक हुआ था साथ ही दिगंबर जैन महामुनिराज अकंम्पनाचार्य एवं विष्णुकुमार आदि 7 सौ मुनिराजों का उपसर्ग दूर हुआ था और आज के ही शुभ दिन हस्तनापुर नगरी में श्रावकगणों ने नवादा में भक्ति पूर्वक सभी 700 मुनिराजों को आहार देकर मनुष्य जन्म सफल किया था। जिसकी खुशी में जैन समाज ने घरों घर देव-शास्त्र- गुरू भगवंतों की पूजन की साथ ही परम पवित्र जिन शासन के साथ भारत माता, प्यारी बहनों, साधर्मियों सहित जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर सभी को महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
———————
तेज आंधी, तूफान बारिश ने तंशरामाल में मक्के की फसल को किया तबाह
फोटो 2
तंसरामाल में मक्के की फसल हुई आड़ी
छिंदवाड़ा। उमरानाला नगर के समीपस्थ ग्राम तंसरामाल के किसान मनोज पवार के खेत मे लगी मक्के की फसल को तेज आंधी तूफान ने तबाह कर दिया। जिससे किसान को लाखों की हानि हुई है। क्षेत्र में और भी कई किसानों की फसल बर्बाद हुई है। गौरतलब है कि जिले में अभी तक 514.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 372.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में सोमवार सुबह 8 बजे तक 26.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 3 अगस्त को छिंदवाड़ा में 15.4, मोहखेड़ में 27.4, तामिया में 17, चौरई में 60, हर्रई में 6, सौंसर में 4, पांढुर्णा में 17, बिछुआ में 21.2, परासिया में 2.1, जुन्नाारदेव में 113.6, चांद में 54.3 और उमरेठ में 8.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाडा में 375.3, मोहखेड में 494.4, तामिया में 474, अमरवाड़ा में 650, चौरई में 705.2, हर्रई में 319.8, सौंसर में 570.5, पांढुर्णा में 573, बिछुआ में 493, परासिया में 485.1, जुन्नाारदेव में 657.6, चांद में 451.9 और उमरेठ में 429.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे