Top Story

लव मैरिज वाले कपल्स को क्यों लगता है धोखे का डर, जानिए कारण

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज्ड मैरिज? आजकल की ज्यादातर 24 प्लस युवा पीढ़ी इन्हीं दो बातों से घिरी हुई है। क्योंकि यह वह दौर होता है जब बच्चे का करियर सेट होते ही मां-बाप उसके हाथ पीले करने के बारे में सोचते हैं। जहां लोग सोचते हैं कि लव मैरिज बेहतर है, क्योंकि हम पहले से ही अपने जीवनसाथी की पसंद-नापसंद को अच्छे से जानते हैं। वहीं, अरेंज्ड मैरिज वालों का कहना है कि शादी के बाद जोड़ों को एक-दूसरे को अच्छे से जानने का मौका मिलता है।

यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन एक अंग्रेजी वेबसाइट के दौरान हुए लव सर्वे में जो तथ्य निकलकर सामने आए हैं वह हर किसी के लिए थोड़े हैरान करने वाले हैं। कुछ लोगों का मानना है कि Love मैरिज करने वाले लोगों को अरेंज्ड मैरिज की तुलना में अपने पार्टनर पर शक होने का खतरा अधिक बना रहता है।

यही नहीं, एक-दूसरे को हद से ज्यादा जानना ही उनके रिश्ते के लिए जानलेवा बनता है। हालांकि, हम ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से दो लोगों यानी पति-पत्नी पर ही डिपेंड होता है। लेकिन फिर भी कभी आपने सोचा है कि ऐसे कौन से कारण होते हैं जिन्हें लेकर पार्टनर के मन में धोखे जैसी फीलिंग आती है या वह धोखे देने जैसी गलतियां कर देते हैं। अरेंज्ड मैरिज से जुड़ी इन बातों को सुनकर, मन में भी नहीं आएगा Love मैरिज का ख्याल

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज्ड मैरिज


शादी से पहले की लाइफ से तुलना

हम इस बात ही मानते हैं जब हम प्यार में होते हैं तो उससे हसीन लम्हे शायद ही हमारी जिंदगी में कोई दूसरे हों। लेट नाइट पार्टी करना, देर तक बात करना, आए दिन डिनर डेट या किसी स्पेशल मौके पर एक-दूसरे को हद से ज्यादा इम्पोर्टेंस देना। हालांकि, शादी होते ही इनमें से कई चीजों के मायने बहुत हद तक बदल जाते हैं, जिनके कारण पति-पत्नी के बीच सबकुछ पहले जैसा नहीं रहता।

मनमर्जी

पार्टनर का चुनाव करना पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम एक-दूसरे में किन बातों को देखकर या सोचकर सामने वाले से शादी करने का मन बनाते हैं। जहां कुछ कपल्स रिलेशन की शुरूआत से ही एक-दूसरे की राय या विचार-विमर्श करके कामों को करना पसंद करते हैं तो कइयों के बीच यह स्थिति नहीं होती। वह गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड तो हैं लेकिन उनके बीच एक-दूसरे की राय लेने जैसा कुछ नहीं है। यही जब शादी के बाद भी चलता रहता है तो इससे कपल्स के बीच बहस जैसे मुद्दे शुरू हो जाते हैं। … तो इस वजह से अरेंज्ड मैरिज को छोड़ Love मैरिज के पीछे भाग रहे युवा

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज्ड मैरिज


एक-दूसरे को समय न देना

लव मैरिज टूटने का एक कारण यह भी है कि पार्टनर्स पहले से एक-दूसरे की पसंद-नापसंद, अच्छा-बुरा सबकुछ जानते हैं। जहां कुछ जीवनसाथी इस बात का फायदा उठाकर अपने जीवन में रोमांस भरने का कोई मौका नहीं छोड़ते, तो वहीं कुछ लोग इस आदत से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। ऐसे में जब उन्हें जाने-अनजाने में किसी और को जानने का मौका मिलता है तो उनका झुकाव उस व्यक्ति की तरफ बढ़ने लगता है। खैर, हम ऐसा बिलकुल नहीं कह रहे कि लव मैरिज वाले कपल्स के साथ ही ऐसा होता है। कभी-कभार अरेंज्ड मैरिज वाले लोग भी ऐसा करने में सबसे आगे होते हैं।

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज्ड मैरिज


सेक्सुअल रिलेशनशिप

लव मैरिज में सबसे बड़ा दोष यह है कि कपल्स के बीच शादी से पहले ही सेक्सुअल रिलेशनशिप जैसे संबंध होते हैं। यहां तक कि कुछ कपल्स लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला करते हैं। ऐसे में कभी-कभार शारीरिक अतरंगता में कमी आना भी शादी में धोखे की तरफ इशारा करता है। हालांकि, हर कपल्स के बीच ऐसा हो जरूरी नहीं है। कभी-कभार महीनों-महीनों बात न होने पर भी पार्टनर्स के बीच प्यार कम नहीं होता।

लव मैरिज बेहतर है या अरेंज्ड मैरिज


परिवार से न बनना

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सास-बहू के बीच की कड़वाहट का असर परिवार पर पड़ता ही है। ऐसे में जहां सास-बहू के बीच का तनाव बद से-बदतर होता है, तो उस स्थिति में पति-पत्नी के संबंध भी सही नहीं रहते। लव मैरिज के केस में यह मामले इसलिए भी हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि वहां सास-बहू के बीच की खटपट का ज्यादातर असर लड़के पर पड़ता है। यही एक कारण है कि अधिकतर पार्टनर्स पारिवारिक क्लेश की वजह से बाहर खुशी ढूंढ़ने लगते हैं।

हालांकि, ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि लवमैरिज करने वाले कपल्स के बीच ही ये समस्याएं पैदा हों, अक्सर अरेंज्ड मैरिज वाले कपल्स को भी इनसे बुरे हालातों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह पूरी तरह हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी शादी में कितना योगदान दे रहे हैं। बात चाहे लव मैरिज की हो या अरेंज्ड मैरिज की, जहां पति-पत्नी के बीच आपसी समझदारी होगी, वहां रिश्तों की बुनियादी दीवार को हिला पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।