Top Story

चौरई के एक प्रतिष्ठान की बीज अनुज्ञप्ति निलंबित

छिन्दवाड़ा:  बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा चौरई के मेसर्स कमलेश कृषि सेवा केन्द्र के मक्का सयाजी-1016 की किस्म का सत्यरूप श्रेणी का बीज अमानक स्तर का पाये जाने पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, किंतु विक्रेता द्वारा कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने और बीज नमूना अमानक पाये जाने पर विक्रेता की बीज अनुज्ञप्ति/पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है । उन्होंने संबंधित प्रतिष्ठान को निर्देश दिये है कि बीज लायसेंस निलंबन अवधि में किसी भी प्रकार के बीजों का क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन नहीं करें अन्यथा उनका बीज लायसेंस निरस्त कर दिया जायेगा जिसके जवाबदार वे स्वयं रहेंगे ।