मैं जब छिंदवाड़ा के लिए कुछ कर पाउंगा तभी तो आपके लिए भी करूंगा
Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:04 AM (IST)
सम्मानः नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ हुए कार्यक्रम में शामिल
जो जीत नहीं सका वह सीख सका है। नकुल नाथ
फोटो 2
मेधावी छात्रों को लेपटॉप देते कमल नाथ और नकुल नाथ
फोटो 4
कमल नाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते कार्यकर्ता
फोटो 5
कमल नाथ और नकुल नाथ का भाषण सुनते समर्थक
छिंदवाड़ा। मुझ पर पूरा प्रदेश यह आरोप लगाता है कि मैं जो कुछ भी करता हूं वह केवल छिंदवाड़ा के लिए करता हूं और हर बार मेरा भी यही जवाब होता है कि मैं जब छिंदवाड़ा के लिए कुछ कर पाउंगा तभी तो आपके लिए भी करूंगा। उक्त बात मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने स्थानीय राजीव भवन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक में व्यक्त किए।
कमल नाथ ने इस अवसर पर कहा कि मैं जब 1980 में सातवीं लोकसभा में चुनकर संसद में पहुंचा था तब मुझसे अन्य सदस्य पूछा करते थे कि यह छिंदवाड़ा कहां है क्योंकि किसी भी नक्शे में छिंदवाड़ा नहीं था परंतु आज हर नक्शे में छिंदवाड़ा है। आप अपने बुजुर्गों से यह प्रश्न कर सकते हैं कि पूर्व के छिंदवाड़ा और आज के छिंदवाड़ा में क्या अंतर है। उन्होंने कहा कि आपको इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य सुरक्षित बनाना है। श्री नाथ ने कहा कि आज छिंदवाड़ा के पास लगभग सभी कुछ है और आपको अपने ज्ञान से छिंदवाड़ा का नाम और भी रोशन करना है। श्री नाथ ने कहा कि बदलते समय के साथ हमें स्वयं को बदलना होगा और इसके लिये आवश्यक है कि हम स्वयं को पहचानें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और जिले की जनता के प्रति अपना संपूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने कांग्रेस की नींव रखी है लिहाजा निश्चय ही यह इमारत हमेशा-हमेशा मजबूत व बुलंद रहेगी।
बदल गया चुनाव का तरीकाः नकुल नाथ
सांसद नकुल नाथ ने कहा कि एक दशक पूर्व तक चुनाव पोस्टर, बैनर और झंडे के सहारे लड़े जाते थे, परंतु आज के चुनाव व्हाटसअप, फेसबुक व इंटरनेट के सहारे लड़े जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसजनों से अपील की कि आपने सदैव कांग्रेस का झंडा उंचा रखा है और पूर्ण विश्वास है कि आप इस गौरवगरिमा को सदैव बनाए रखेंगे। आयोजित बैठक को म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिले की प्रभारी नेहा सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम और आप कांग्रेस के सिपाही है और हमें कमल नाथ के मार्गदर्शन में काम करना है और हमें हमेशा तैयार भी रहना है।
प्रावीण्य सूची के छात्रों को दिए लेपटॉप
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार शिकारपुर स्थित निज निवास पर जिले में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले दस मेधावी छात्रों को उपहारस्वरूप लेपटॉप वितरित किए। इस अवसर पर शीर्ष स्थान प्राप्त छात्रों सहित उनके शिक्षक एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी।दोनों नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएससी की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाले अतिथि माहेश्वरी, प्रज्ञा बंजारी, यश गढ़ेवाल, रिषिका चौरसिया, प्रतीक शेरके, गुंजन पवार, संकेत मेहतरे, मनस्वी सहारे, पंकज व श्यामकली को भेंट स्वरूप लेपटॉप दिए।
ब्लाक युवा मोर्चा के 110 सदस्यों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
मंगलवार को भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ब्लाक युवा मोर्चा अमरवाड़ा के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आकाश पटेल सहित 110 साथियों ने नेताद्वय के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम आहाके द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा उत्सव समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार कमल नाथ एवं नकुल नाथ ने वितरित कर प्रतियोगियों का उत्साहवधर्न किया। जिला युवा कांग्रेस के कार्य. अध्यक्ष उमेश चौहान के निज निवास परतला में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के 400 युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित होकर नेताद्वय के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि आज कांग्रेस में सम्मिलित हुए इन सदस्यों में वार्ड नं. 48 एवं वार्ड नं. 1 के प्रभारी एवं बजरंग दल के पूर्व नगरसंयोजक बबलू विश्वकर्मा भी सम्मिलित हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे