महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर लगे पाबंदी
Publish Date: | Thu, 27 Aug 2020 04:16 AM (IST)
सौंसर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अब तहसील अधिवक्ता संघ के द्वारा भी प्रशासन से व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है, तहसील अधिवक्ता संघ सौसर के द्वारा कोरोना वायरस बीमारी का अधिक संक्रमण होने के कारण नागपुर से आने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने तथा व्यवहार न्यायालय सौसर के गेट के बाहर जमा होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाने, सौसर में 10 दिन का लॉक डाउन करने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। तहसील अधिवक्ता संघ के साहेबराव राउत, नरेंद्र गजभिये, रविशंकर धुर्वे, सूर्यकांत ढोके दिनेश भकने, ने बताया कि सौंसर नगर क्षेत्र में विगत 15 दिनों से कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ गया है, बावजूद इसके महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों पर किसी प्रकार का प्रशासन के द्वारा नियंत्रण नहीं किया जा रहा है, सौंसर क्षेत्र महाराष्ट्र से लगा होने के चलते बड़ी संख्या में लोग सौंसर आवागमन करते हैं, महाराष्ट्र वर्तमान में हॉटस्पॉट सिटी के रूप में शामिल है, सौंसर न्यायालय में भी बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से लोग फरियादी आवागमन करते हैं, साथ ही न्यायालय गेट के सामने बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित होकर एक दूसरे से चिपक चिपक कर व्यवहार करते हैं, जिसके चलते संक्रमण फैलने का अधिक खतरा है, नोटरी का काम भी गेट के पास हो रहा है, जिसके कारण गेट के पास अधिक भीड़ लगती है, पूर्व में रोटरी का काम न्यायालय परिसर के बाहर करने हेतु अधिवक्ता संघ के द्वारा दो बार सूचना दी चुकी है,बावजूद इसके अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही संक्रमण को बढ़ते देखते हुए 10 दिन के लिए सौसर में लॉकडाउन लगाना चाहिए, ताकि संक्रमण की चेन टूट सके।
पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
सौंसर। नगर के स्वर्गीय रेवनाथ चौरे पार्क के पीछे बीते दिनों काटे गए पेड़ के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 9 निवासी पंकज ठाकरे के द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। युवा पंकज ठाकरे ने बताया कि 11 जुलाई को सौंसर के पार्क के पीछे में लगभग 80 से 100 वर्ष हरे भरे पेड़ को मजदूरों के द्वारा काटा जा रहा था, मेरे द्वारा तत्कालीन एसडीएम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ की कटाई पर रोक लगाकर पेट काट रहे मजदूरों के विभागीय कार्यालय में मजदूरों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें नगर पालिका के एक पार्षद का नाम सामने आया है, पंकज ठाकरे ने बताया कि हरियाली महोत्सव के नाम पर नगर में 2000 पेड़ लगाने के बदले लगभग 10 लाख रुपये का आहरण वर्ष 2019 में नगर पालिका द्वारा किया गया है, किंतु संपूर्णानगर में पेड़ नदारद हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।
व्यापारियों में नहीं बन पाई आपसी सहमति
सौंसर।- व्यापारी किराना एजेंसी संघ के द्वारा बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर 1 सप्ताह का लॉक डाउन करने को लेकर प्रयास किए जा रहे थे, परंतु उनके प्रयास को सफलता नहीं मिली और बुधवार को सौसर में लॉकडाउन का कार्यक्रम फेल हो गया। कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख व्यापारी किराना एजेंसी संघ के एक दल ने बीते दिनों प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए सौंसर में 1 सप्ताह का लॉकडाउन करने को लेकर चर्चा की थी। जिसमें प्रशासन के अधिकारियों ने साफ तौर पर लॉकडाउन में समर्थन नहीं करने की मंशा जाहिर करते हुए किराना व्यापारियों को अपने स्तर पर सौंसर बंद करने और इसमें प्रशासन का किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं करने की बात कही थी,
जिसके बाद में किराना व्यापारी एजेंसी संघ के द्वारा नगर के व्यापारियों से संपर्क करते हुए नगर में लॉकडाउन को लेकर प्रयास किए गए, परंतु इसमें संघ सफलता नहीं मिली है, उधर किराना व्यापारी छोड़ दूसरे व्यापारी यह कहते हुए देखे गए कि एक ओर जहां लॉकडाउन के दौरान किराना, मेडिकल आदि व्यवसायियों ने जमकर कमाई की वहीं दूसरे व्यापारी एवं रोजमर्रा के मजदूर आज भी हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हैं।
जिला अधिकारियों की मौजूदगी में दोबारा हुई बैठक
जुन्नाारदेव। आगामी दिनों में मोहर्रम पर्व व गणेश विसर्जन मनाए जाने के लि जुन्नाारदेव जनपद के सभागृह में स्थानीय अधिकारियों की हुई बैठक के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व व गणेश विसर्जन की पुन? समीक्षा करने जिले से अधिकारियों का दल जुन्नाारदेव पहुंचा। गौरतलब है कि पूर्व में इस बैठक में कोई उचित समाधान ना निकलने के बाद बुधवार को पुन? इन पर्वो के समुचित संपन्ना होने हेतु कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में जिला अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग जुन्नाारदेव पहुंचे। जिला अधिकारियों ने कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के चलते अपने अपने घरों पर ही अपनी आस्था के साथ शांति पूर्ण तरीके के साथ निर्धारित संख्या का पालन करते पर्व मनाएंगे।
अवैध तरीके से ले जाया जा रहा गोवंश पकड़ाया
वाहन छोड़कर भागा चालक
फोटो 14
मौके पर दो पशुओं की मौत
जुन्नाारदेव। अवैध गोवंश की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस क्रम में बुधवार सुबह डुंगरिया चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम भूताहा छाबड़ी से होकर जा रहे 12 नग गोवंश पिकअप वाहन में पकड़ाए। मौके से वाहन चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन के निर्देशन में चौकी डूंगरिया एसआई रमेश दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के न्यूटन परासिया की ओर से पिकअप वाहन एम एच 33 जी 1563 में 12 नग गोवंश भरकर भूतहा छाबड़ी से होते हुए तस्करों के द्वारा ले जाया जा रहा था। इस पर सूचना मिलते ही बड़कुही चौकी व अंबाड़ा चौकी प्रभारी एसआई तरुण मरकाम ने वाहन का पीछा करते हुए भूताहा छाबड़ी के पास वाहन को धर दबोचा। वाहन में 11 नग गाय व एक नग बछड़ा शामिल था। इनमें से दो पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। अवैध पशुधन का यह वाहन अंबाड़ा चौकी से बैरिकेड तोड़ते हुए भागा था। मौके से वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने धारा 244/ 20 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की ।वहीं पशुधन स्थानीय पशु विभाग को सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में आरक्षक जगदीश, सागर ,हर्षित शर्मा व बड़कूही चौकी का पुलिस बल उपस्थित था।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे