बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा की कार्यकारिणी गठित
Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:00 AM (IST)
छिंदवाड़ा। बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी राजेश राणौत, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री एव जिला प्रभारी सागर वर्मा एवं प्रदेश सचिव आनंद डेहरिया के तत्वावधान में जिला स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिसमें मनोज चौकसे जिला उपाध्यक्ष, नीलेश पवार जिला महामंत्री अखिलेश पाल जिला महासचिव, कमल मालवी, जिला संयोजक गोविंद बनवारी जिला सचिव, एनमन उइके, जिला सहसंयोजक, निखिल गडकरी जिला मीडिया प्रभारी, मनीष पवार जिला संगठन मंत्री बनाया गया।
बजरंग सेना की भाजीपानी में बैठक आयोजित
छिंदवाड़ा। बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू ने बताया कि मंगलवार को बजरंग सेना की बैठक भाजीपानी में हुई। जिसमें सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू के नेतृत्व में ग्राम अध्यक्ष एकांत राय, जिला संयोजक सूरज यादव, उपाध्यक्ष आशुतोष कहार, महामंत्री मुकेश यादव, मढ़ मंदिर बालक रजक को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू, सोनू साहू, अखिलेश साहू, अंशुल साहू, के मार्गदर्शन में संपन्ना हुई। जिसमें सौरव साहू, सुमित कहार, प्रिंस बावरिया सौरव बावरिया, संतोष कहार, योगेश बासुकी, हर्षित मोहित, कुशल राम, दीपक बंदेवार, शिवनारायण, अमन कहार, सौरभ कहार, राजू पटेल, शिवम कहार, अर्जुन कहार, अंशुल बनकर, सचिन मालवीय पारस का हार हीरामणि कहार विकास अहिरवार सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
30 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
छिंदवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल छिंदवाड़ा द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान का कार्यक्रम हुआ। बजरंग दल के पदाधिकारी समेत 30 कार्यकर्ताओं ने सीमित संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान करने में विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री अजय बंदेवार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक शैलेश यदुवंशी, बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश पटेल, जिला विद्यार्थी प्रमुख कपिल सोनी, जिला बल उपासना प्रमुख रोहित चोपड़े, जिला गो रक्षा प्रमुख आकाश पटेल, ग्रामीण मिलन प्रमुख नितिन सूर्यवंशी, अजित पटेल, रोहित बंदेवार, प्रदीप बारस्कर, आकाश साहू, धर्मेन्द्र साहू, रंजीत बाबू, नितेश कुमरे, रामेश्वर चंद्रवंशी, अंकित पटेल ओर अन्य बजरंग उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे