साधुओं की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग
Publish Date: | Tue, 25 Aug 2020 04:07 AM (IST)
फोटो 4
सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर साधुओं की निर्मम हत्या की भी सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन में बताया कि, 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश जारी किए। इसके पूर्व देश में कई हद्रय विदारक घटना घटी जिसमें पालघर के दो साधुओं की निर्मम हत्या, बुलंदशहर में साधु की हत्या तथा मुंबई में साधु की हत्या जिनके पूरे सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हुए, पर किसी ने भी इन साधुओं की हत्या को गंभीरता से नहीं लिया। देश में संतों एवं साधुओं के साथ दुराग्रह क्यों। सरकार को इस पर विचार कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आम लोगों का विश्वास न्यायपालिका के प्रति सुदृढ़ हो। सरकार देश में धर्म, संस्कृति एवं राम राज्य की बाते करती हैं, वहीं राम के आदर्शों को नहीं अपनाती है। ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, शिक्षाविद विशाल चउत्रे, आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी, कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, आई.टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े, पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले, बजरंग दल के नितेश साहू, युवा सेवा संघ के नितिन दोईफोड़े, ओमप्रकाश डेहरिया, सोमेश चरपे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे