छात्रवृत्ति के लिए परेशान हो रहे ओबीसी विद्यार्थी
Publish Date: | Thu, 20 Aug 2020 04:05 AM (IST)
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
परासिया। ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग करते हुए एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा। ओबीसी के विद्यार्थियों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। छात्रवृत्ति न आने से विद्यार्थियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनके परीक्षा फार्म भरने में दिक्कतें आ रही थी। कॉलेज विद्यार्थियों से मासिक शुल्क मांग रहा था। स्कालरशिप न आने से विद्यार्थी फीस नही भर पा रहे थे। बड़ी मुश्किल से विद्यार्थियों के फार्म फारवर्ड हुए थे। विद्यार्थियों की स्कालरशिप तीन, चार माह पूर्व आ जाना चाहिए थी। जो कि अभी तक नहीं आई है। इस समस्या को लेकर एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के विधान सभा प्रभारी इरशाद बेग के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालो में एनएसयूआई जिला महासचिव वरुण जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद, ब्लॉक समन्वयक अमन कुरैशी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रिंकू वर्मा , युवा नेता पंकज महोबे , रियाज लाला, जॉय, नेहाल,जय विश्वकर्मा, प्रदीप एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिजली बिलों में गड़बड़ियां, उपभोक्ता की तोड़ी कमर
फोटो 10
बडी लापरवाही, तीन जीरो यूनिट के बाद थमाया 47 हजार का बिल
परासिया। सरकार बदलने के बाद आए बिजली बिलों ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है। अनाप शनाप और मनमाने बिल विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को दे रही है। इस महिनें बांटे गए बिलों में बड़ी गड़बड़ियां है। एक उपभोक्ता को तीन महीने जीरो यूनिट का बिल देने के बाद एक साथ 47 हजार का बिल थमा दिया गया। अपने कर्मचारियों मीटर रीडर्स की गलती का खामियाजा उपभोक्ताओं को बढ़े बिल देकर भुगतना पड़ रहा है। एक साथ तीन महिनों की यूनिट की खपत का बिल देने से उपभोक्ता को बढ़े हुए टेरिफ चार्ज और अधिभार देना होता है। जिससे जो बिजली उसने कम टेरिफ की जलाई है एक साथ गणना से उसे ज्यादा टेरिफ में समायोजित कर लिए जाने से जेब पर दोहरी मार पड़ती है। इस मामले को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने एसडीएम के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बिजली विभाग लापरवाही से उपभोक्ताओं को गलत बिल बांटे जाने की शिकायत की गई।
कांग्रेस ने कहा कि लॉकडाउन में मीटर से अधिक रीडिंग दी गई। बिल भी उपभोक्ताओं से वसूल लिए। बाद में मीटर रीडिंग मिलाने के लिए जीरो रीडिंग दी जा रही है। तीन माह से एवरेज बिल के नाम पर भी राशि ली जा रही है। एक उपभोक्ता को लगातार 3 माह शून्य यूनिट का बिल दिया गया। फिर बाद में पांच हजार से ज्यादा यूनिट बता कर लगभग 47 हजार का बिल दिया गया है। कांग्रेस ने इसके साथ संबल योजना के नए कार्डधारियों को लाभ नहीं दिए जाने का भी मुद्दा उठाया। नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, रमन बम्हे, गगन साहू, विनीत विश्वकर्मा विवेक डेहरिया ने ज्ञापन सौंपा।
कमलनाथ के गढ़ में पहुंचे दिग्गी राजा
9
तामिया में कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
परासिया। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सांसद दिग्विजय सिंह छिंदवाड़ा जिले तामिया पहुंचे। तामिया में कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह झोतेश्वर जाते समय तामिया रुके। तामिया पर्यवेक्षक जमील खान ने दिग्विजय सिंह एवं उनकी पत्नी का आगवानी की। तामिया में उन्होंने तुलतुला मंदिर एवं माता मंदिर में पूजा अर्चना की और सुख शांति एवं कोविड 19 से देश को निजात दिलाने की कामना की। तामिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा उनकी पत्नी अमृता सिंह का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। तामिया जुन्नाारदेव विधानसभा के पर्यवेक्षक जमील खान, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, मनमोहन साहू, उमराव साहा, अशोक राय, भवानी पटेल, भागवत यादव गोरी कुंवर ठाकुर नरेश राय अशोक मालवीय प्रभु साहू राजेंद्र ठाकुर, जगदीश यदुवंशी, इंद्र कुमार बत्रा, भागचंद साहू, सतीश मिश्रा, शब्बीर जाफरी, अनिल गांधी, योगेश सूर्यवंशी, सुधीर अहके, बल्लू सोनी, दिनेश मालवीय, राजेश राय, धनुष्या मालवीय, भागवत सूर्यवंशी, ऑर्गेनसा, अनिल साहू, बंटी साहू, शंकर पाल, लोकेश डेरिया, आकाश मंडरा, देवेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सिंह पटेल, हरिराम पटेल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
खिरसाडोह पंचायत की उठाई समस्याएं
परासिया। ग्राम पंचायत खिरसाडोह की अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर, एसडीएम और भाजपा जिला अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सरपंच पर आरोप लगाते हुए गांव की सीमेंट कांक्रीट सड़क एक साल में खराब होने, आबादी के लिए भूमि प्रदान करने में अनियमितता, सचिव के स्थानांतरण के मुद्दे को उठाया गया। पंचायत से ट्रांसफर किए गए सचिव श्रवण कनोजिया के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की गई। ग्राम पंचायत खिरसाडोह के उपसरपंच एकनाथ चौहान, पंच जय पवार, पंच यशपाल कुमरे, पंच सुनील अहाके, परसराम उइके, मोनू महोरे, गोविंद डेहरिया, रूपेंद्र डेहरिया, लीलाधर, रवि चोरिया, हरीश ब्रम्हे, सप्पू, फग्गू पवार, राहुल पवार, विक्रांत मंसुरे, राहुल काकोडिया, ब्रजेश राय, भूपेंद्र लोड, दीपक विश्वकर्मा, चमन यादव ने ज्ञापन सौंपा।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे