ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर लगे फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के आरोप
Publish Date: | Tue, 11 Aug 2020 04:14 AM (IST)
कलेक्टर और एसपी को पीड़ितों ने सौंपा ज्ञापन
फोटो 7
एसपी कार्यालय से ज्ञापन देकर बाहर निकलते फरियादी
नोट लीड खबर
छिंदवाड़ा। चौरई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं, फरियादियों की मानें तो सुनियोजित तरीके से जमीन को हड़पने की कार्रवाई की गई। यही नहीं अगर कोई आवाज उठाता भी है तो ये कहकर चलता कर दिया गया कि पुलिस और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। सोमवार को एसपी विवेक अग्रवाल से पालकराम माहोरे ने शिकायत की कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा निवासी गोहरगांव और शरीफ खान के खिलाफ शिकायत की कि ढीमरमेटा तहसील चांद में खसरा नंबर 439 में .704 हेक्टेयर जमीन दयाराम माहोरे के नाम से थी, दयाराम की मौत के बाद उनके विधिक वारिसान हकदार हैं, लेकिन बैजूलाल वर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 30 जून 1995 को फर्जी इकरारनामा 20 रुपये के स्टाम्प पर तैयार किया और भांजे जय सिंह लोधी के नाम पर इकरारनामा बना दिया, जबकि दयाराम को जमीन बेचने की आवश्यकता ही नहीं थी, दयाराम ने कभी भी इस जमीन को बेचने का सौदा नहीं किया।साथ ही इकरारनामा में तहसील चांद लिखा है, जबकि 1995 में चांद तहसील ही नहीं थी। वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में शेख फतेयात पिता शेख अहमद निवासी वार्ड नंबर 21 दुर्गा कॉलोनी ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन खसरा क्रमांक 278/5 279/6 280/5 282/4 रकबा एक हेक्टेयर पटवारी हल्का नंबर 23 गोहरगांव, तहसील चांद में स्थित है, इस मामले में भी भूमि क्रय के फर्जी दस्तावेज 1993 को बनाए गए। जिसमें उनके पिता औॅर गवाह के भी फर्जी हस्ताक्षर किए। फरियादियों को मानें तो ये सिर्फ चंद लोगों के मामले हैं, ऐसे कई लोग ब्लाक में हैं जिनकी जमीन हड़पी गई। हालांकि इस मामले में जब ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आरोप निराधार हैं, वहीं दूसरी ओर एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि मेरे पास फरियादियों ने शिकायत की है, जिसमें तथ्य के आधार पर जांच की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई इस मामले में की जाएगी। कलेक्टर के पास भी इस मामले की शिकायत की गई है।
वर्जन
मेरे उपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं, मेरे पास पर्याप्त प्रमाण उपलब्ध हैं, दूसरी बात ये कि इतने सालों तक क्यों फरियादियों ने इस मामले की शिकायत नहीं की।
बैजू वर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, चौरई
वर्जन…
फरियादी की शिकायतों के आधार पर मामला जांच में लिया गया है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर शासकीय कर्मचारी भी इस दायरे में आएंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी।
विवेक अग्रवाल, एसपी
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे