ध्वजारोहण से हुआ दशलक्षण महापर्व का शुभारंभᅠ
Publish Date: | Mon, 24 Aug 2020 04:00 AM (IST)
– आज होगी उत्तम मार्दव धर्म की आराधना
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सकल दिगंबर जैन समाज के साथ श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक, श्राविकाओं ने रविवार को आत्म शुद्धि एवं धर्म आराधना के दशलक्षण महापर्व के मंगलमय शुभारंभ में हिस्सा लिया। जिसका मांगलिक श्री पार्श्वनाथ जिनालय पर ध्वजारोहण से किया गया। जिसके बाद कोरोना संक्रमण काल में शासन की गाइड लाइन को मानते हुए पांच श्रावकों ने मनोहारी जिनबिंबों का मंगलमय प्रक्षालन किया। पहले दिन सकल दिगंबर जैन समाज के साथ मंडल एवं फेडरेशन ने घर घर उत्तम क्षमा धर्म की आराधना करते हुए वीतरागी देव-शास्त्र-गुरू भगवंतों के साथ सोलहकारण पूजन, दशलक्षण पूजन, उत्तम क्षमा पूजन विधान कर सुबह, दोपहर एवं रात्रि तीनों समय ऑनलाइन मंगल प्रवचनों का श्रवण कर उत्तम क्षमा धर्म का स्वरूप जाना। उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचनों की श्रखंला में गुरुदेव के मांगलिक से जिनागम की वर्षा की गई। आगंतुक विद्धवान पं. रजनीभाई दोषी हिम्मतनगर वालों ने कहा कि संसार का प्रत्येक आत्मा क्षमा स्वभावी है। यह जीव क्रोध कषाय के कारण दुखी होता है और उसके अभाव होते ही सुखी हो जाता है। जगत के सभी जीव सुखी होवें इसी पवित्र भावना के साथ जन जन के कल्याण का यह पावन पर्व है। तत्वकक्षा के क्रम में प्रसार भारती भोपाल से युवा विद्धवान पं. अंकुर शास्त्री ने कहा कि आकुलता ही सर्व दुख का कारण है। पं.राजकुमार शास्त्री उदयपुर वालों ने कहा कि आनन्द में रहना हमारा जन्म सिध्द अधिकार है। आत्म अनुभव चर्चा का नहीं चर्या का विषय है।
आज होगी उत्तम मार्दव धर्म की आराधना
फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने बताया कि पर्वराज के दूसरे दिन सोमवार को उत्तम मार्दव धर्म की आराधना की जाएगी। जिसमें सुबह काल की मंगल बेला पर श्री जिनबिंम्ब प्रक्षालन से महोत्सव प्रारंभ होगा। जिसके बाद 7 बजे से श्री जिनेन्द्र पूजन, 8.30 से गुरुदेव का मांगलिक, 9 बजे से पं. रजनीभाई दोषी का प्रवचन, 10.30 से पं. अंकुर शास्त्री की कक्षा, दोपहर 3 बजे से पं. राजकुमार शास्त्री की कक्षा, 7.30 से श्री जिनेंद्र भक्ति, 8.30 पं. रजनीभाई दोशी के प्रवचन एवं 9.30 से साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में भेद प्रभेद प्रतियोगिता होगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे