Top Story

वेकोलि में बिना काम सैकड़ों कामगारों को मिल रहा वेतन

Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:04 AM (IST)

फिर भी नेहरिया प्रबंधन ने निजी कामगारों के लिए दिया ठेका

परासिया। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पेंच क्षेत्र का घाटा बढ़कर सौ करोड़ के पार हो चुका है। घाटा कम करने लग्रातार कास्ट कटिंग की बात उठाई जाती है। इसके बाद भी पेंच क्षेत्र के अफसर क्षेत्र का घाटा बढाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ताजा मामला नेहरिया के टैंडर का है। यहां कैटीन, वे ब्रिज और गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं के लिए निजी एजेंसी को ठेका जारी किया गया है।

खास बात यह है कि यह ऐसे दौर में हो रहा है जब पेंच क्षेत्र की गणपति, विष्णुपुरी, उरधन, शिवपुरी खदान बंद है। यहां सैकड़ों कामगार करोडों रुपयों का वेतन बैठकर ले रहे हैं। ऐसे समय में प्राईवेट फर्म को लाखों रुपयों का ठेका सिर्फ कामगार के लिए देने से नेहरिया का सब एरिया प्रबंधन चर्चाओं में आ गया है। नेहरिया के वेब्रिज प्लेटफार्म कांटा घर की सफाई, स्टोर से मटेरियल लाने जे जाने, कैटीन के संचालन भोकई गेस्ट हाउस में कुकिंग अरेजमेंट के लिए टेंडर दिया गया है। 24 जून को इसका वर्कआर्डर पंकज इंजिनयरिंग वर्क्‌स चन्दपुर को जारी किया गया। इन कामों के लिए फर्म को 11 लाख 20 हजार का टेंडर दिया गया। दो लाख छह हजार रुपयों की जीएसटी सहिंत कुल 13 लाख 21 हजार छ सौ रुपये का का टेंडर है। इसकी ईएमडी 19 हजार, परफारमेंस सिक्योरटी राशि 66 हजार की है। कंपनी को वीटीसी ट्रेंड लेबर लगाने है। इसके लिए जनरल मैनेजर आपरेषन डब्लूसीएल पेंच एरिया के हस्ताक्षर से वर्क आर्डर जारी हुआ है।

कम कर्मचारी लगाकर होता है गोलमाल

इस तरह के टेंडर में कम कर्मचारी लगाकर बाद में पूरा बिल निकालने का खेल होने की चर्चाएं क्षेत्र में रहती है। जिन कामों के लिए भुगतान होना है उसमें अपेक्षित मात्रा में कामगार नहीं लगाए जाते। कुछ महीनों बाद जब सब लोग भूल जाते हैं तब बिल निकालकर बड़ा गोलमाल होने की चर्चाएं रहती है। इस बार प्रबंधन घाटे वाले क्षेत्र में कामगार सरप्लस होने के बाद इस तरह का टेंडर निकालकर चर्चाओं में आया है।

साहब के साथ आया ठेकेदार

क्षेत्र में चर्चाएं है कि इस काम को जो लोग देख रहे हैं उसके लिए ठेकेदार भी एक साहब के साथ आया है। जिस एरिया में पहले साहब पदस्थ थे उस एरिया से एक ठेकेदार भी साथ आया है। जो इस काम को कर रहा है। इसलिए इस टैंडर की पूरे इलाके में चर्चाएं है।

आगामी समय में रखेंगे ध्यान। प्रबंधक

सब एरिया मैनेजर नेहरिया सेनापति ने कहा कि अब टेंडर हो गया है। भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा। इसे रिड्यूस करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कामगारों की समस्या भी बताई। कहा कि कामगार कैंटीन में बरतन धाने आदि का काम नहीं करना चाहते। समय ज्यादा होने पर चले जाते है। ऐसे में आउट सोर्सिंग से काम करवाना मजबूरी है।

खिरसाडोह पंचायत के नए भवन के निर्माण में खामियां

परासिया। खिरसाडोह पंचायत के नए भवन को लेकर भाजपा ने आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता रूपेंद्र डहेरिया ने खिरसाडोह पंचायत के लिए बनाए गए नए भवन के निर्माण में खामियां गिनाई है। उन्होंने कहा कि निर्माण के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से बारिष में भवन में कई समस्याएं उत्पन्ना हो गई है। उन्होंने कहा कि भवन के आसपास सफाई नहीं होती। बारिष का पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन निर्माण की जांच कराई जानी चाहिए। जांच के बाद खामियां उजाकर होने पर कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में कई खामियां है। इसको लेकर वे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

बिल वसूली के लिए गए कर्मचारियों से मारपीट

परासिया। रावनवाड़ा क्षेत्र में बिजली बिल वसूली के दौरान कर्मचारियों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने इसकी षिकायत वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस से की है। घटना को लेकर दी गई सूचना में सहायक लाईन मैन संदीप कुशवाहा ने बताया कि वरिष्ठ लाईन परिचालक अभिनंदन मालवी, सुनील कुमार सिंह, बिजली वसूली कर रहे थे। रीना पति महेष कष्यप के घर पहुंचे, तो पुत्र अंकित कश्यप ने बिल देने से इंकार किया और विवाद करने लगा। इसके बाद कर्मचारियों से मारपीट की। इसकी सूचना डॉयल100 को दी गई। उन्होंने कहा कि चार से पांच बार जाने के बाद भी इन्होंने बिल देने से इंकार किया। बिल की राषि नहीं देने की बात आरोपी द्वारा कही जाती है। उन्होंने घटना की सूचना कनिष्ठ अभियंता और थाना प्रभारी षिवपुरी को देकर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप और मारपीट के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शिवपुरी में पकड़ाया गोवंश

परासिया। शिवपुरी में बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने 34 नग गोवंश पकड़ा। सुबह तीन बजे बजरंग दल की सूचना पर शिवपुरी पुलिस द्वारा 34 नग गो वंश से भरा ट्रक पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एसआई अवतार सिंह राजपूत , दिनेश यादव , आलम खान एवम पवार ने भाग लिया। इनका शिवपुरी थाने पंहुचकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला सयोजक भोलू चौधरी , जिला गौ रक्षा प्रमुख मोहन थापा, जिला सहसंयोजक सुज्जु वानवंशी, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख बूटा सिंह तोमर, दुर्गेश पवार और बसंत पटेल द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया और सहयोग के लिए बधाई दी।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source