जुन्नाारदेव में भारी बरसात से आवागमन ठप
Publish Date: | Tue, 04 Aug 2020 04:03 AM (IST)
फोटो 12
नदी, नाले उफान पर शहर का प्रवेश मार्ग हुआ बंद
जुन्नाारदेव। सावन मास के आखिरी सोमवार को सुबह से कोयलांचल में हुई मूसलाधार बारिश से जुन्नाारदेव सहित शहर के कई नदी नाले उफान पर आ गए। नगर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग बंधा रोड वार्ड नंबर 16 चर्च रोड की पुलिया पूरी तरह पानी से लबालब हो गई। दोनों ओर से शहर का संपर्क टूट गया। सुबह लॉकडाउन में दूध व पेपर का वितरण करने वाले लोगों को घंटों पुलिया की एक और खड़े होकर जल स्तर कम होने का इंतजार करना पड़ा। जल स्तर कम होने के बाद पुलिया पर बड़ी मात्रा में बहकर आई कीचड़ ने लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन व नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल ने मोर्चा संभालते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिया पर जमा बड़ी मात्रा में कीचड़ को हटाया। जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सका। वहीं नगर की सीमा पर स्थित तहसील मार्ग की पुलिया भी पानी से लबालब भर गई। दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने पुलिया के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण नागरिकों का आना जाना बंद हो गया। पानी के तेज बहाव में तहसील रोड की पुलिया के समीप स्थित श्री हनुमान जी का मंदिर भी पानी में आधा डूब गया। जल स्तर कम होने के बाद यहां पुलिया पर जमा मलबे को वार्ड वासियों ने हटाया तब जाकर यहां आवागमन शुरू हुआ। सोमवार को पूरे कोयलांचल में मूसलाधार बारिश ने शहर सहित नगर के भीतर के मार्गों को भी अवरुद्ध किया।
————————
रक्षाबंधन पर्व पर गरीबों को वितरित किए
जुन्नाारदेव। सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में हर संभव मदद करने वाले वस्त्रम बैंक के संस्थापक इंद्र कुमार वर्मा के द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर नगर के वन ग्राम कालीमाटी के इंदिरा आवास में रहने वाले नागरिकों को वस्त्रम बैंक के सहयोग से पर्व के मौके पर वस्त्र दान किए गए। इंदिरा आवास में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को रक्षाबंधन पर्व पर वस्त्रम बैंक ने स्टेशनरी का वितरण भी किया। इसके साथ ही संस्थापक द्वारा कोरोना काल में साफ सफाई का उपयोग किस तरह किया जाए इसके विषय में इंदिरा आवास में रहने वाले लोगों व गरीब बच्चों को जानकारी दी। पर्व के मौके पर बैंक के सहयोग से गरीब बच्चों व इंदिरा आवास में रहने वाले नागरिकों को मिष्ठान फल, रुमाल व रक्षा सूत्र भेंट किए गए। जीएम कन्हान मोहम्मद साबिर, जया जैन, पुष्पा जैन ममता ने गरीबों को वितरित करने के लिए वस्त्रअम बैंक को रक्षाबंधन पर्व पर अन्य सामग्री भी दान दी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे