ᅠपंचशील गृह निर्माण समिति भूखंडों को करेगी निरस्तᅠ
Publish Date: | Tue, 11 Aug 2020 04:14 AM (IST)
भूमि क्रय के 20 वर्षों बाद नहीं बनाए मकान
जुन्नाारदेव । तहसील मुख्यालय की एकमात्र शासन से पंजीकृत पंचशील गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित वर्ष 1987 से संचालित है। जिसके तहत 41 भूखंड की रजिस्ट्री की जा चुकी है ।इनमें 20 भूखंडों में भवन नहीं बनाए गए हैं। जिनको आने वाली वार्षिक आमसभा में 27 सितंबर की बैठक में निर्णय लेकर भूखंडों को निरस्त करने की अनुशंसा का प्रस्ताव पास किया जाएगा । उक्त आशय का निर्णय गत दिनों हुई पंचशील गृह निर्माण सहकारी समिति की बैठक में लिया गया। उक्ताशय की जानकारी समिति अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर एवं उपाध्यक्ष किशोर सिंह ठाकुर ,साबिर अली ने दिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि समिति की उप धारा 34 (1) की धारा 21 के तहत उपरोक्त निर्णय लिए जाने का फैसला किया गया है। इसके अतिरिक्त गृह निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा भूखंड एवं भवन को बेच दिया है ।उनकी सदस्यता समाप्त करने तथा नए क्रेता को सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा गया है। सदस्यता के लिए अंतरण शुल्क कलेक्टर गाइडलाइन के मूल्य की 2% राशि जमा करने पर सदस्यता देने का निर्णय भी आम सभा में पारित किया जाएगा। पंचशील गृह निर्माण समिति के जिन सदस्यों का निधन हो चुका है उनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई का भी का अनुमोदन किया जाएगा।
कीचड़ से परेशान हुए वाहन चालक
जुन्नाारदेव। नगर के वार्ड क्रमांक छह में स्थित अमर टॉकीज के पास तहसील कालीमाटी जाने वाली सड़क मार्ग पर बेतहाशा कीचड़ के कारण वाहन चालक व पैदल राहगीर इन दिनों खासे परेशान है। पुलिया पर जल निकासी की उचित व्यवस्था ना हो पाने के कारण पुल पर पानी एकत्रित हो गया है। जिसके कारण पंचायत जुन्नाारदेव विशाला की लगी यह सड़क कीचड़ से सराबोर हो गई है। इस सड़क पर प्रतिदिन प्रात? घूमने व सैर सपाटा करने जाने वाले लोगों को कीचड़ के कारण पैदल चलने व वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों व नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से सड़क मार्ग पर मुरम बिछाए जाने की मांग की है।
निस्तारी तालाब फूटा
11
खमरा कला से बह रहा पानी
जुन्नाारदेव। जुन्नाारदेव विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण अंचल खमरा कला के ढाला पठार में मनरेगा योजना के अंतर्गत 14 लाख की लागत से लॉक डाउन की अवधि में बने निस्तारी तालाब की गुणवत्ताहीन होने के चलते पूरा तालाब नाले के पानी में बह गया। पंचायत की मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर उक्त डेम का निर्माण कर उसे गुणवत्ता युक्त बताए जाने के कारण अब यह डेम नाले में रेत और पत्थर के रूप में बिखरा हुआ नजर आ रहा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे