हिंगलाज मंदिर में होगा आयोजन
Publish Date: | Wed, 05 Aug 2020 04:03 AM (IST)
जुन्नाारदेव। हिंगलाज शक्ति पीठ में बुधवार को अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर शाम 7 बजे से विशाल दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा। इसके अलावा गुड़ी अंबाडा बस स्टाप पर मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। सुबह लगभग 11 बजे से बस स्टॉप अंबड़ा में 551 किलो मिष्ठान का वितरण किया जाएगा एवं आतिशबाजी व बैंड बाजे के साथ ही प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण का उत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा रात्रि में प्रत्येक घरों की छत पर पर 5-5 दीपक जलाने के अलावा मां हिंगलाज शक्ति पीठ में शाम 7 बजे से विशाल दीपक प्रज्जवलित किया जाकर राम उत्सव मनाया जाएगा।
भव्य मंदिर निर्माण पर प्रशासन ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जुन्नाारदेव। थाना प्रांगण में हिंदू संगठनों की बैठक में निर्णय लिया गया कि वे घर-घर दीप जलाकर परिवार में खुशियां बांटें और सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की भीड़ एकत्र ना करें । संगठनों के सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से अपील की धर्म प्रेमी जनता अपने घरों में 5 दीपक जलाकर श्री राम जन्म भूमि में अयोध्या मंदिर भूमि पूजन में सहभागी बने। इस बैठक में एसडीएम एमआर धुर्वे, तहसीलदार केआर नीरज, एसडीओपी एसके सिंह, नगर निरीक्षक आरएस बिसेन ने हिंदूवादी संगठन के सदस्यों से चर्चा की।
अंबाड़ा बैरियर के पास टकराई दो बाइक
जुन्नाारदेव। कोरोना महामारी को देखते हुए लगाए गए 4 दिन के लॉकडाउन का पालन कराने प्रशासन लगा हुआ है। उसके बाद भी प्रशासन को ठेंगा दिखाकर लॉकडाउन को लेकर लोग कितने गंभीर हैं यह स्पष्ट देखने में नजर आ रहा है। मंगलवार शाम को लॉकडाउन का उल्लंघन कर दो मोटरसाइकिल सवार आवागमन कर रहे थे इसी बीच अंबाड़ा बैरियर के पास दोनों दोपहिया वाहन क्रमांक एम पी 28 एम ई 1424 व एम पी 28 एम वी 6202 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। दुपहिया वाहन सवार पुरुष व महिला को परासिया चिकित्सालय पहुंचाया गया।
11 चांदी की ईंट भेंट किए जाने पर जताई खुशी
जुन्नाारदेव। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ के आव्हान तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पर्यवेक्षक राजीव तिवारी एवं जुन्नाारदेव विधायक सुनील उइके के मार्गदर्शन में पूरे जुन्नाारदेव विधानसभा एवं ब्लाक जुन्नाारदेव में समस्त कांग्रेसजनों के द्वारा अपने अपने घरों में एवं पास के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। साथ ही बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन पर भी सभी कांग्रेसजन उत्साह पूर्वक उत्सव मनाएंगे। कांग्रेसजनों के द्वारा अपने घरों के साथ साथ विभिन्ना मंदिरों और अन्य स्थलों में मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। हनुमान चालीसा पाठ शहर के विभिन्ना वार्डों, ग्रामीण क्षेत्रों, विधायक कार्यालय, अपने अपने निवास स्थान एवं समीपी हनुमान मंदिर में किया गया। इस अभियान में कांग्रेस के समस्त वरिष्ठजनों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे