स्टे आर्डर के दस्तावेज लेकर पीजी कॉलेज पहुंचे
Publish Date: | Fri, 21 Aug 2020 04:12 AM (IST)
फोटो 6
शाहिद खान ने कॉलेज प्रबंधन से की चर्चा
छिंदवाड़ा। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव और जिला समन्वयक शाहिद खान को जन भागीदारी समीति के अध्यक्ष की नियुक्ति मामले में स्टे आर्डर मिल गया है। जिसे लेकर वे गुरूवार को पी.जी. कॉलेज पहुंचे। उन्होंने उच्च न्यायालय से मिला स्टे आर्डर कॉलेज प्राचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन के विशिष्ट लोगों के साथ कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्र, छात्राओं को होने वाली समस्याओं पर प्रबंधन से चर्चा की। साथ ही शीघ्र ही समीति की बैठक आयोजित करने को कहा।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में श्री खान की नियुक्ति पी.जी. कॉलेज में जन भागीदारी अध्यक्ष के पद पर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा की गई थी। जिसे जून 2020 को निरस्त कर दिया गया था। जिसके विरूद्ध श्री खान ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जहां से उन्हें स्टे मिल गया। स्टे मिलते ही वे कॉलेज प्राचार्य से मिलने पहुंचे तथा उनसे चर्चा की और कॉलेज की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कॉलेज प्राचार्य से छात्रों से जुड़ी समस्याओं और कॉलेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के जनभागीदारी शुल्क को लेकर चर्चा की। श्री खान ने प्रबंधन से जन भागीदारी समीति की बैठक शीघ्र आयोजित करने निवेदन किया, ताकि छात्रों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया जा सके। चर्चा में आशीष साहू, अजय ठाकुर, प्रणीत अल्डक, विक्रम साहू और पुष्पराज पटेल भी शामिल रहे।
प्रशांत भूषण के समर्थन में एकजुट हुए अधिवक्ता
फोटो 7
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के समर्थन में किया प्रदर्शन
छिंदवाड़ा। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संभागीय महामंत्री संयुक्त अधिवक्ता संघ भारत प्रण के राजेंद्र सिंह बैस के साथ सभी अधिवक्तागणों ने गुरुवार को मुख्य न्यायाधीपति सुप्रीम कोर्ट को जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर छिंदवाड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के विरूद्ध की जा रही अवमानना की कार्रवाई से उन्हें मुक्त करने की मांग की है। ज्ञात हो कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को न्यायालय की अवमानना का दोषी पाकर आज न्यायालय द्वारा सजा का निर्धारण किया गया। इससे संपूर्ण भारत के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और जिले की जनता एवं बुद्धिजीवी वर्ग भी श्री भूषण के साथ संघर्ष करने के लिये एकजुट हो गया है। इस अवसर पर आराधना भार्गव, देवेंद्र मिश्रा, डी.के. प्रजापति, गोविंद माहोरे, एस.पी. माहोरे, रजनीश जैन, कैलाश मिश्रा, विजय सिंह गौतम, सत्यप्रकाश शुक्ला एवं अनेकों अधिवक्ता साथियों द्वारा जिला न्यायाधीश वी. एस. भदौरिया एवं कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा।
ओबीसी महासभा ने किया युवा मोर्चा का गठन
छिंदवाड़ा। ओबीसी महासभा जिला छिंदवाड़ा ने युवा मोर्चा का गठन किया है। ओबीसी महासभा जिला युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष जगदंबा पटेल को बनाया। इसी क्रम में कैशला साहू को जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, आकाश यादव को नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, सौरभ वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, सागर वर्मा संगठन मंत्री मनोनीत किए गए हैं। जिला ओबीसी महासभा के संगठन प्रमुख अरविंद यादव एवं ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष लोधी विपिन वर्मा ने राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमति पर नियुक्ति दी।
रासेयो स्वयंसेवक सोहित ने रक्तदान कर बचाई युवक की जान
छिंदवाड़ा। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के एनएसएस ग्रुप में सूचना आई की जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती एक 25 वर्षीय युवक को तत्काल ब्लड की आवश्यकता है। सूचना पढ़ते ही रासेयो स्वयंसेवक सोहित डेहरिया ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया एवं युवक की सहायता की। कोरोना काल में भी रासेयो स्वयंसेवक सोहित डेहरिया की निश्स्वार्थ सेवा सहयोग की भावना और तत्काल मदद करने के सराहनीय कार्य के लिए प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम, पूर्व टीम लीडर दिनेश साहू, एनएसएस टीम लीडर चंचलेश वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंह डेहरिया, ललित साहू, विक्की उइके, युवक के भाई राहुल डेहरिया, मोनू आदि ने प्रशंसा करते हुए सभी से अपील की कि हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे