Top Story

आवश्यक सावधानी बरतने की अपील

Publish Date: | Thu, 20 Aug 2020 04:05 AM (IST)

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के मानकों को मद्देनजर रखते हुए एवं वर्चुअल मीटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरूषोत्ताम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मप्र द्वारा मप्र अभियोजन विभाग के समस्त डीपीओ,एवं आईटी को-ऑडिनेटर के कार्यो की ऑनलाईन समीक्षा बैठक ली गई। ऑनलाईन समीक्षा बैठक में जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाड़ा से समीर कुमार पाठक जिला अभियोजन अधिकारी, विशाल ठाकुर आईटी कोर्डीनेटर के द्वारा वेबीनार के माध्यम से सम्मलित हुए। जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक ने बताया कि संचालक द्वारा पॉक्सो एक्ट्, एनडीपीएस एक्ट, एससी/एसटीएक्ट, वन्य अपराध एवं महिला संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई, तथा सभी समस्याओं को तुरंत नोट कराकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश भी दिए गए। बैठक में श्री शर्मा ने अपने द्वारा आरंभ किए गए ”फिट एंड फास्ट प्रोसिक्यूशिन अभियान” एवं :र्ूेातग्रीन एंड क्लीन अभियानःर्ूेातकी सफलता के लिए बधाई देकर अभियान को आगे ले जाने को कहा। अंत में श्री शर्मा के द्वारा कोरोना महामारी से बचाओ हेतु सभी अभियोजन अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने के मानकों को पालन करने और फेस मास्क का उपयोग करने का का निर्देश दिए गए।

कुछ याद उन्हें भी कर लो

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर जिनशासन प्रभावना ई शिविर संपन्ना

छिंदवाड़ा।श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर ट्रस्ट, श्री महावीर कुंदकुंद कहान नंदीश्वर दिगंबर जैन विद्यापीठ एवं सर्वोदय अहिंसा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पं रविंद्र आत्मन अमायन, तत्त्‌ववेत्ता डॉ हुकमचंद भारिल्ल, पंडित सुमत प्रकाश जैन की प्रेरणा से पंडित राजकुमार शास्त्री के निर्देशन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित त्रिदिवसीय जिनशासन प्रभावना ई शिविर एवं विद्वत संगोष्ठी संपन्ना हुई।

संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि जैन जगत में प्रथम बार समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को लेकर सफल आयोजन हुआ जिसमे शाश्वत स्वतंत्रता पाने का उपाय पर बाल ब्रह्मचारी सुमत प्रकाश जैन का सार गर्भित व्याख्यान हुआ। उन्होंने शिक्षा नीति को लेकर सुंदर योजनाओं को समाज के समक्ष रखी। डॉ वीरसागर जैन दिल्ली एवं प्रियदर्शन जैन चेन्नाई ने स्वतंत्रता संग्राम में जैन समाज की भूमिका पर विशेष व्याख्यान दिया। कुछ याद उन्हें भी कर लो सुंदर प्रस्तुति में डॉ ज्योति जैन खतौली एवं डॉ ममता जैन उदयपुर ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता में 5 हजार जैन भाईयों एवं 2 हजार बहनों सहित श्रेष्ठिजनों एवं श्रावकगणों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, कलेक्टर निशांत जैन, आईपीएस अगम जैन, कर्नल पंकज जैन, एसीपी सुरेंद्र जैन, डीन डॉ प्रियदर्शना जैन सहित श्रेष्ठिगण उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source